Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक के 3 मैच खेले जा चुके हैं, इस टेस्ट सीरीज के अब तक के 3 मैचों में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच भारत (Team India) ने जीता तो दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने जीता था, वहीं तीसरा टेस्ट मैच गाबा में ड्रा पर खत्म हो गया है.
अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मीडिया से बात की. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के बारे में बात की.
Ravichandran Ashwin के जाने से ज्यादा फर्क नही पड़ेगा: Ravindra Jadeja
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सभी को चौंकाते हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद अब चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा है कि अश्विन के जाने से कोई ज्यादा फर्क नही पड़ेगा, इसके पीछे जड्डू ने वजह भी बताई है.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सभी को हैरान करते हुए संन्यास का ऐलान किया था, रविंद्र जडेजा ने बताया कि वो संन्यास लेने वाले हैं, इसके बारे में उन्होंने किसी से कोई बात नही की थी, यहाँ तक कि उन्होंने कोई हिंट भी नही दिया था, लेकिन जब वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ प्रेस कांफ्रेंस के लिए जाने वाले थे, तब लगा कि कुछ होने वाला है.
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास को लेकर कहा कि
“गाबा में अश्विन जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित के साथ जाने वाले थे. उस मूमेंट पर हमें पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उन्होंने संन्यास को लेकर कोई भी हिंट नहीं दी थी. अश्विन इसी तरह से सोचते हैं.”
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के जाने पर इस आलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि
“देखिये हर एक मैच अलग होता है और हर एक कंडीशन अलग होती है. जब आप भारत में खेलते हैं तो स्पिनर का रोल अलग होता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर हमारा रोल सपोर्ट करने का होता है. मुझे नहीं लगता कि यहां पर उनके जाने से मेरे रोल में कोई फर्क पड़ने वाला है या फिर मुझ पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आने वाली है. हां, भारत में उनकी काफी कमी खलेगी.”
चौथे टेस्ट मैच में Ravindra Jadeja को मौका मिलना तय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जायेगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है और उधर अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को शिकस्त देने में सफल रहती है, तो भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना लेगी.
वहीं बात करें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तो उन्हें चौथे टेस्ट मैच में मौका मिलना तय है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.