Pat Cummins: भारतीय टीम (Team India) इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां आज दूसरा टेस्ट मैच भारत की हार के साथ खत्म हुआ. पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद 1-0 की बढ़त के साथ उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सिर्फ 180 रनों पर आलआउट हो गई, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 337 रन बनाए और भारत पर 157 रनों की लीड बना दी. इसके जवाब में भारतीय टीम 175 रनों पर ही आलआउट हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया को 10 विकेट से इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पोस्ट मैच के लिए उपलब्ध हुए. इस दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Pat Cummins ने टीम इंडिया को दी खुली चेतावनी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय टीम को पिंक बॉल में 10 विकेट से हराने के बाद कहा कि
“शानदार हफ्ता, हम ऐसे ही खेलना चाहते हैं. मैं पांच विकेट लेकर खुश हूं. स्टार्क ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वह पिछले एक दशक से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कई बार ऐसा किया है. ट्रैविस हेड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें यहां बल्लेबाजी करना पसंद है. जब वह बल्लेबाजी करने आए तो मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में सबसे खास बात यह रही कि गेंदबाजी करने का अच्छा समय था. स्कॉट ने हमेशा की तरह फिट होकर खेला. उम्मीद है कि अगले हफ्ते और जोश के साथ वापस आएंगे.”
वहीं पर्थ टेस्ट में मिली हार को याद करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि
“पर्थ में अपनी गेंदबाजी से वो (मिचेल स्टार्क) खुश थे. भले ही उन्हें कुछ खास विकेट नहीं मिले, लेकिन वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे उससे संतुष्ट थे. पर्थ में हार के बाद कुछ खास टेंशन नहीं थी, क्योंकि हमें पता था कि हम क्या हैं और क्या कर सकते हैं.”
1-1 की बराबरी पर पहुंची 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस वजह से अब ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब भारतीय टीम बाकी बचे 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल करके सीरीज एक बार फिर अपने नाम करना चाहेगी.
भारतीय टीम पिछले 10 सालों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक अजेय रही है. भारतीय टीम ने इस दौरान 2 बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में शिकस्त दी है, तो वहीं 2 बार भारत में शिकस्त देकर सीरीज जीता है. अब इस बार भी भारतीय टीम अगले 3 में से 2 में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.