IND vs AUS Rohit Sharma team india

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पलटवार किया और भारतीय टीम को 10 विकेट के विशाल अंतर से हराया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रोहित शर्मा ने बताया दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कहां गलती हुई है.

Rohit Sharma ने कहा “अब कोई और बहाना नही चलेगा”

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हार पर निराशा जताई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच गंवाने के बाद कहा कि

“एक समय हम टेस्ट में वापसी कर सकते थे, लेकिन हमने मैदान पर कुछ गलितयां की जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है. हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की और कैच भी गंवाए. मुझे लगता है कि हार का यही सबसे बड़ा काऱण था.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“हमारे लिए यह निराशाजनक रहा, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. हम मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे.  पर्थ में हमने जो किया वह खास था.. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम इसके बाद अब गाबा टेस्ट के लिए काफी उत्साहित हैं.  वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं.. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं.”

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि

“यह सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है, हमने सिर्फ एक टेस्ट मैच गंवाया है और सीरीज अभी बराबर है.. और इस टेस्ट मैच में बहुत कुछ होने वाला है.”

दूसरे टेस्ट में हमारी बल्लेबाजी रही हार की वजह: Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को ठहराया. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी की बात करते हुए कहा कि

“पिच बल्लेबाजों के लिए सही था हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते, हमने बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं खेला है. यह यकीनन निराशाजनक है हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं किया है औऱ यह हम जानते हैं”.

इसके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी परिणाम वैसे नही मिलते हैं, जैसे कि आप चाहते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“बल्लेबाज पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी आपके साथ ऐसा होता है. हम प्रैक्टिस में जम कर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. हम अपने तरफ से मेहनत कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो रहा है और हम आगे इसे सुधारने की भरपूर कोशिश करेंगे.”

ALSO READ: IND vs AUS: कप्तान रोहित की इस गलती की वजह से भारत को मिली शर्मनाक हार, कोहली, रोहित सब फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा