भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम शानदार वापसी करना चाहेगी. भारतीय टीम मैनेजमेंट इस दूसरे वनडे के लिए टीम में बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी.
भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी बेहद मजबूत मानी जाती है, लेकिन पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था, अब भारतीय टीम को पर्थ में दूसरा वनडे मैच खेलना है और इस मैच में टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
IND vs AUS: दूसरे वनडे में कुलदीप यादव की वापसी तय
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव को खेलने का मौका नही मिला, लेकिन एशिया कप में वापसी के साथ ही उन्होंने शानदार खेल दिखाया और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
कुलदीप यादव की इसी वजह से पर्थ वनडे मैच में वापसी हो सकती है, कुलदीप यादव ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, ऐसे में दूसरे वनडे में कुलदीप यादव की वापसी से टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 मजबूत करना चाहेगी. कुलदीप यादव को पहले वनडे से बाहर करने की वजह से कप्तान शुभमन गिल की जमकर आलोचना हुई थी.
इन 2 खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
पहले वनडे में मिली हार का ठीकरा प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा के उपर गिर सकती है. भारतीय टीम के आलराउंडर हर्षित राणा का प्रदर्शन पहले वनडे में बेहद खराब रहा था, न तो उन्होंने गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी में कुछ खास किया ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे से बाहर करके उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.
वहीं दूसरा बदलाव वाशिंगटन सुंदर के रूप में हो सकता है. वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से कुछ खास नही किया वहीं गेंदबाजी में उन्हें 2 ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.
दूसरे वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.