भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए का चुकी है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 टेस्ट मैच और भारतीय मुख्य टीम के साथ 2 प्रेक्टिस मैच खेलना था. हालाँकि BCCI ने 2 प्रेक्टिस मैच रद्द कर दिए है अब इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए के साथ पहला मैच खेल रही थी. यह मैच काफी विवाद में रहा. हालाँकि इस विवादित मैच में इंडिया की हार हुई. लेकिन इसमें विवाद इतना बढ़ गया ईशान किशन पर बैन भी लगने की बात आ गयी थी और टीम इंडिया पर बॉल टेम्परिंग के आरोप भी लगने लगे. ईशान किशन और अंपायर में बहस भी हुई.
ऑस्ट्रेलिया में अकेले भीड़ गए ईशान किशन, अंपायर से हुई बहस
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे. ये आरोप खुद फील्ड अंपायर शॉन क्रेग ने लगाया . दरअसल मैच के चौथे दिन अंपायर ने बॉल बदल दिए. इंडिया ने इस पर आपत्ति जताई और अंपायर शॉन क्रेग से देर तक बहस छिड़ गयी. बहस की वजह से म्मैच भी देर से शुरू हुआ. अंपायर ने बॉल बदला कारण गेंद पर खरोज होना बताया. इस गेंद बदलने पर भारतीय टीम की उचित नहीं लगा और अपना विरोध किया. इस बीच अंपायर और ईशान किशन में जोरदार बहस हो गया. और मामला टूल पकड़ दिया. जिसके बाद अंपायर ईशान किशन को धमकी भी दे दी.
ईशान किशन और अंपायर के बीच हुआ टकराव
जब गेंद बदलने को लेकर अंपायर और खिलाड़ियों में बहस चल रही थी तभी अंपायर शॉन क्रेग और ईशान किशन के बीच मामला टूल पकड़ लिया. स्टंप माइक में यहाँ तक कहते सुना गया ईशान किशन की शिकायत करने की तैयारी कर लिए. अंपायर क्रेग को ये कहते सुना गया कि अब और कोई डिस्कशन नहीं होगा. खेल शुरू करते हैं. अंपायर के इस बयान पर ईशान किशन ने तुरंत जवाब दिया जिसे अंपायर भड़क उठे, ईशान ने जवाब दिया, तो क्या हम इस यानी बदली हुई गेंद से खेलने वाले हैं? ये कोई डिस्कशन नहीं हुआ. ये तो मूर्खतापूर्ण फैसला. जिसके बाद अंपायर गुस्सा होकर कहते है वो इस बर्ताव की शिकायत करेंगे. ये बर्दाशत के बाहर है.
बता दें, हालाँकि मैच के बाद यह पाया गया कि भारतीय टीम ने गेंद से कोई छेड़खानी नहीं की है.
ALSO READ:‘मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं…’ शिखर धवन रचाएंगे दूसरा ब्याह? टीम इंडिया के गब्बर ने कही ये बात