Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: हर्षित, संजू और तिलक की हुई छुट्टी, तीसरे टी20 के लिए पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

Harshit Rana Sanju Samson Team India
IND vs AUS: हर्षित, संजू और तिलक की हुई छुट्टी, तीसरे टी20 के लिए पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, इस टी20 सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे पहला मैच कैनबरा में बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरा मैच भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नही था, भारतीय टीम (Team India) को दूसरे टी20 में एकतरफा मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच कल ओवल में खेला जाएगा.

तीसरे टी20 में भारतीय टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि अगर कल का मैच भारतीय टीम गंवा बैठती है, तो टीम इंडिया इस सीरीज में काफी पिछड़ जायेगी और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी, ऐसे में भारतीय टीम इस टी20 में कुछ बड़े फैसले न चाहते हुए भी ले सकती है.

हर्षित, संजू और तिलक वर्मा की होगी Team India से छुट्टी

भारतीय टीम तीसरे टी20 में सबसे पहले हर्षित राणा को बाहर करेगी, हर्षित राणा ने दूसरे टी20 में रन जरुर बनाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में इतने रन लुटा दिया कि शुरुआत में ही भारतीय टीम मैच हार गई थी. ऐसे में हर्षित राणा को तीसरे टी20 से बाहर करके अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है,जिससे टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत हो सके.

वहीं दूसरा बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रूप में हो सकता है. संजू सैमसन ने अब तक इस सीरीज में कुछ खास नही किया है, वहीं एशिया कप 2025 में भी संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा था, ऐसे में उन्हें बाहर करके जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

तीसरा बदलाव भारतीय टीम में तिलक वर्मा के रूप में हो सकती है, तिलक वर्मा का प्रदर्शन वैसे तो बेहतर रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर गेंद उनके समझ से परे जा रही है, ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह पर रिंकू सिंह की एंट्री हो सकती है. रिंकू सिंह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

इन खिलाड़ियों को भी तीसरे टी20 में मिल सकता है मौका

तीसरे टी20 में भारतीय टीम दूसरे टी20 के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के ओपनिंग जोड़ी के साथ जा सकती है. वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं. वहीं बतौर आलराउंडर अक्षर पटेल और शिवम दुबे का खेलना भी तय है.

भारतीय टीम कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी को बनाए रख सकती है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह भी नजर आने वाले हैं.

तीसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित एकादश

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: सूर्या कप्तान, हार्दिक और पंत की वापसी, गौतम गंभीर के 2 पसंदीदा खिलाड़ियों की छुट्टी, अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...