भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए पर्थ पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस बीच टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ये तीनो ही खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली सीरीज के पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) चोट से उबर रही है और टीम में एक के बाद एक बदलाव कर रही है.
IND vs AUS सीरीज के बीच 3 खिलाड़ी हुए पर्थ वनडे से पहले टीम में शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के 3 खिलाड़ी चोट और निजी कारणों की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 खिलाड़ियों को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है और इन तीनो खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिनर एडम जाम्पा और जोश इंगलिस बाहर हो गए हैं. एडम जाम्पा जहां दूसरी बार पिता बनने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले वनडे का हिस्सा नही हैं. वहीं जोश इंगलिस चोट की वजह से बाहर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडम जाम्पा की जगह लेग स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन और जोश इंगलिस की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को टीम में जगह दी है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में खेलना तय है.
कैमरून ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को मिला मौका
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भी चोट की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस खिलाड़ी की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को जगह दी है, जो हाल ही में 4 पारियों में 3 शतक लगाकर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम में पहले से ही ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नही हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.