IND vs AUS Team India ajit

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब बाकी बचे 2 मैच ही भारत (Team India) के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (WTC Final) खेलना है, तो भारतीय टीम को हर हाल में दोनों मैच जीतना होगा.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके हैं, ऐसे में टीम इंडिया बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों में अगर इन 17 खिलाड़ियों को मौका दे, तो बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीत सकती है.

आइए नजर डालते हैं भारत के सम्भावित टीम पर, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आसानी से ये सीरीज जीता सकती है.

IND vs AUS: मोहम्मद शमी, पुजारा और रहाणे की वापसी जरूरी

अगर भारतीय टीम (IND vs AUS) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जितनी है, तो उसे अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका देना होगा. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे तो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं.

वहीं अगर गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम (IND vs AUS) के लिए जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई गेंदबाज कुछ खास नही कर सका है, ऐसे में अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है और ऑस्ट्रेलिया को बाकी 2 मैचों में शिकस्त देनी है, तो भारतीय टीम को मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में वापस लानी होगी.

मोहम्मद शमी ने चोटिल होने के बाद जब से मैदान पर वापसी की है, उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में आपसी के दावे को मजबूत किया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए सम्भावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी.

ALSO READ: India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC Final की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण