IND vs AUS टी20 सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में गाबा के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टॉस हार गए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का न्योता भारत को दिया. इसके बाद कप्तान सूर्या ने टीम में एक बदलाव करते हुए तिलक की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया.
IND vs AUS में वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपन करने उतारे लेकिन कंगारू गेंदबाजो की दोनों बल्लेबाजी ने जमकर खबर ली. और भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई.
IND vs AUS के पहले मैच के बाद दूसरा मैच भी बारिश की वजह से रुका
भारतीय टीम के तरफ शुभमन और अभिषेक शर्मा को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. हालाँकि अभिषेक को शुरुआत में ही 2 जीवनदान मिल चुका है. वही गिल ने आज एक अलग अंदाज से खेला और बता दिया वह IND vs AUS टी20 में तेज रफ़्तार से बल्लेबाज कर सकते है. भारत को अच्छी शुरुआत मिली . भारत रन की रफ़्तार पकड़ रहा ही था की मैच को रोक दिया गया. आइये जानते किस वजह मैच रोका और दुबारा कब होगा शुरू.
दरअसल मैच को पहले आसमानी बिजली कड़कने का मौसम विभाग की चेतावनी की वजह मैच रोकना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया में नियमो का पालन करते हुए पूरा ग्राउंड खाली कराया गया. इसके बाद अनुमान था मैच जल्द ही शूर हो सकेगा लेकिन कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गयी. और मैच अभी तक रुका हुआ है.
क्या पहले टी20 की तरह रद्द होगा आखिरी मैच
IND vs AUS मैच के दौरान भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल 13 गेंद में 23 रन और अभिषेक 16 गेंद में 29 रन बनाकर मैदान पार बने हुए है और भारत का स्कोर 4.5 ओवर में 52 रन बिना विकेट के नुकसान पर बनाये हुए है लेकिन अब इस मैच बारिश जमकर हो रही है. अब अगर यह मैच दुबारा शुरू नहीं होती है तो यह मैच रद्द हो सकता है पहले मैच की तरह इस मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो सीरीज भारत के नाम नाम होगा. भारत अभी 2-1 से सीरीज आगे है.
