भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अब रोमांचक हो चुका है, जो मैच कल तक ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता हुआ दिखाई दे रहा था अब उस मैच को भारतीय टीम (Team India) अपने पकड़ में लाने की कोशिस कर रही है. सिर्फ 165 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बदौलत मैच को अपने पाले में लाने की कोशिस की है.
भारतीय टीम (IND vs AUS) अब पहली पारी के आधार पर सिर्फ 116 रन पीछे रह गई है. कल तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेलना पड़ सकता है, लेकिन आज नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया है.
IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के समय में हुआ बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ये चौथा टेस्ट मैच सुबह 5 बजे से खेला जा रहा था, लेकिन आज खराब रौशनी की वजह से मैच थोड़ा पहले ही खत्म हो गया और उसके बाद बारिश आने की वजह से मैच को पहले ही बंद करना पड़ा. तीसरे दिन में लगभग 30 मिनट का खेल बचा हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को पहले ही बंद कर दिया गया.
अब चौथे दिन के खेल को 30 मिनट पहले शुरू किया जायेगा, ऐसे में जहां ये मैच अब तक सुबह 5 बजे से खेला जा रहा था, वहीं अब ये मुकाबला सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो सकता है. भारतीय टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज मैदान पर डंटे हुए हैं. मोहम्मद सिराज ने जहां अब तक 2 रनों का योगदान दिया है, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 105 रन बना चुके हैं.
नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बचाई भारत की लाज
भारतीय टीम (IND vs AUS) ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसके बाद माना जा रहा था कि अब भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ेगा, लेकिन आज जब रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत का विकेट जल्दी गिरा तो 2 युवा खिलाडियों ने भारत की लाज बचाई और मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर खींचने का प्रयास किया.
सुबह जब खेल शुरू हुआ तो अच्छी शुरुआत के बाद भी खराब शॉट खेलकर ऋषभ पंत को पवेलियन लौटना पड़ा, जिसके बाद नीतीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभाला, लेकिन अभी इन दोनों के बीच सिर्फ 30 रनों की साझेदारी हुई थी कि रविंद्र जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा.
इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई जिसमे वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया. सुंदर 50 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंच गये, वहीं नीतीश रेड्डी ने अपना शतक चौका लगाकर पूरा किया. जसप्रीत बुमराह भी अपना खाता नही खोल सके और पैट कमिंस की तीसरी गेंद का शिकार बने. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 रनों का योगदान दिया, जबकि नीतीश रेड्डी 105 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के साथ डंटे हुए हैं और कल वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद 116 रनों की खाई को और पाटने का काम करेंगे.