ACC announced 25 lac prize money fro nitish kumar reddy
IND vs AUS: चौके के साथ शतक लगाकर छाए नीतीश रेड्डी, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया बड़े प्राइज मनी का ऐलान

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) आज हर जगह छाए हुए हैं, इसके पीछे की वजह उनका ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ ऐतिहासिक सिडनी के मैदान पर शतक लगाना है. ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाना बहुत ही मुश्किल काम होता है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने बहुत ही आसानी से कंगारू गेंदबाजो को परेशान करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने ये कारनामा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किया है.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने उधर ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेली और इधर आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने नीतीश रेड्डी के लिए एक बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है.

ACC ने किया इतने लाख के इनाम की घोषणा

भारतीय टीम के 21 साल के आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) घरेलू क्रिकेट में आंध्रप्रदेश के लिए खेलते हैं, ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को परेशान करते हुए मुश्किल परिस्थिति में शतकीय पारी खेली तो आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने नीतीश कुमार रेड्डी के लिए 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) की तारीफ़ की और उन्हें प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश को जल्द ही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे. इस दौरान आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अध्यक्ष और विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने कहा कि

“नीतीश युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श के रूप में आगे आए हैं. सरकार क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

इसके अलावा उन्होंने एक और जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को खुशखबरी दी और कहा कि

“जल्द ही अमरावती में एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. वहीं, एसीए आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक आईपीएल टीम बनाने की संभावना तलाशी जा रही है.”

105 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं Nitish Reddy

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने भारत के लिए शतकीय पारी उस समय खेला, जिस समय भारतीय टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. एक समय टीम इंडिया इस मैच में काफी पिछड़ चुकी थी, लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर उन्होंने 105 रनों की पारी खेली, जिसमे उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्के निकले. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी 50 रनों का योगदान दिया और दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के साथी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी उनके शतकीय पारी की तारीफ की और कहा कि

“एक अविश्वसनीय शतक. मेरा मतलब है कि इस शतक के बारे में बहुत लंबे समय तक बात की जाएगी और इसे याद रखा जाएगा. ‘बॉक्सिंग डे’ शतक, मुझे लगता है कि वह इसे हमेशा याद रखेंगे. एक बात तो पक्की है. वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है. मेरा मतलब है कि मैं उसे काफी सालों से जानता हूं. आज जिस तरह से उसने पारी खेली है, वह अद्भुत थी. उसने सुनिश्चित किया कि वह खेल में उस चरण को चुनें जहां उसे लगता था कि वह कुछ बाउंड्री लगा सकता है. वह इस बात को जानता था कि स्थिति हमारे लिए कब थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो जाती है.”

ALSO READ: IND vs AUS: पहला शतक पूरा करने पर नीतीश रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को दिया ये अनमोल तोहफा, जिंदगी भर नही भूलेंगे मियां सिराज