IND VS AUS: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया IND VS AUS के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है। आईपीएल 2025 में धुआंधार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया गया हैं।
IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की वाइट बॉल सीरीज
इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है। एक के बाद एक भारतीय टीम को अलग-अलग देशों के साथ मुकाबला खेलने हैं। इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश और बांग्लादेश के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी T20 और वनडे सीरीज खेली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। जबकि दूसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे।
आईपीएल में कहर ढहाने वाले दो खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे मुकाबला के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का डंका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को मौका मिल सकता है। फिलहाल वैभव अंडर -19 टीम में भारतीय टीम का हिस्सा है और इंग्लैंड के खिलाफ टीम में उनका नाम शामिल है। आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाई देंगे।
हालांकि इस कड़ी में दूसरा नाम आयुष म्हात्रे का भी आता है। जिनका चयन हाल ही में अंडर -19 टीम में हुआ है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अभिज्ञान की अनुपस्थिति में कप्तानी की है। हालांकि अपनी कप्तानी से वह सबको इंप्रेस भी कर रहे हैं। चेन्नई के लिए 7 मैचों में करीब 45 केवल औसत से 240 रन बनाने वाले आयुष को भी ऑस्ट्रेलिया एक-एक खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया एक ही संभावित टीम
अभिज्ञान कुंडू (कप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद एनान, युधाजीत गुहा, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र