भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND A vs SA A) के बीच कल टेस्ट मैच शुरू होगा ही लेकिन उससे पहले इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका ए की टीम से अनौपचारिक वनडे मैच खेला जा रहा है. पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ए टीम (IND A vs SA A) ने टॉस जीता है और और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है. इस मैच में सभी फैंस की नजर बनी हुई है.
दरअसल, IND A vs SA A मैच में इंडिया ए में टी20 के स्टार प्लेयर के साथ कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका मिला है जिससे सबकी निगाहें इस पर बनी हुई है. आइये जानते है कप्तान तिलक वर्मा ने पहले वनडे (IND A vs SA A) में किन किन खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.
अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, ईशान विकेटकीपर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND A vs SA A) टॉस हारने के बाद कप्तान तिलक वर्मा की प्लेइंग XI में किन किन खिलाड़ियों को मौका मिला है. उन्होंने ओपनिंग के लिए दो घातक बल्लेबाज का चुनाव किया अभिषेक शर्मा जिन्हें सबने उन्हें जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कई मैच में देखते आ रहे है. वही उनका साथ देने के लिए लम्बे साया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है. ऋतुराज बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज है लेकिन अचानक से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है अब उनके पास साबित कारने का मौका भी है. वही नंबर 3 पर रियान पराग और 4 (IND A vs SA A) पर खुद कप्तान तिलक वर्मा उतर सकते हैं.
विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन का नाम है जो बेहतरीन बल्लेबाजी रहे है वह वनडे सबसे तेज दोहरा शतक ठोक चुके है लेकिन अब उनका टीम में मौका नहीं मिलता है.
नितीश रेड्डी को मौका, अर्शदीप-हर्षित प्रसिद्ध गेंदबाज
भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज हुए नितीश कुमार रेड्डी को इस प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया है वही ऑलराउंडर निशांत सिन्धु को भी मौका दिया गया है. गेंदबाजी में भी बहुत ही मजबूत दिख रही है इसमें अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. साथ में ही विप्राज निगम को स्पिन गेंदबाज चुना है. तेज गेंदबाज में हर्षित राणा को भी मौका दिया गया है.
