एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 इंडिया ए की टीम (IND A vs BAN A) ने सेमीफाइनल में जगह बनायीं है. इंडिया ए की टीम का मुकाबला बांग्लादेश ए का मुकाबला हो गया है. इंडिया ए की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. बांग्लादेश का यह टूर्नामेंट बहुत शानदार रहा वही भारतीयत टीम पाकिस्तान से हार गयी. इंडिया ए की टीम ने बांग्लादेश (IND A vs BAN A) के खिलाफ अंतिम 2 ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 194 रन बनाया. वही भारतीयत टीम ने इस लक्ष्य को बराबरी कर सुपर ओवर में बुरी तरह से हार गयी. हार के पीछे कप्तानी के बड़ी कमी नजर आई.
IND A vs BAN A मैच इंडिया ए की टीम ने किया खराब प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की (IND A vs BAN A) टीम एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत दी लेकिन उसको बड़ी पारी में बदल नहीं सके वैभव ने मैदान पर आते ही चौके और छक्के की बारिश शुरू कर दी. उन्होंने 3 ओवर में ही भारत का स्कोर 49 रन कर दिया था जी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था. वैभव 15 गेंद में 38 रन बना सके. उसके बाद कप्तान नमन धीर केवल सात ही रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि प्रियांश आर्य और कप्तान जितेश शर्मा ने पारी को संभाली लेकिन जब मैच के करीब पहुंचे तब यह दोनों खिलाड़ी आउट हो गए. IND A vs BAN A आखिरी ओवर की करें तो भारत को छह बॉल पर जीत के लिए 16 रन चाहिए था.
आशुतोष शर्मा ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत की उम्मीदें बनायीं रखी. चौथी बॉल पर उन्होंने चौका लगा दिया. ओवर की पांचवी बॉल पर आशुतोष आउट हो गए और अब आखिरी बॉल पर भारत को जीत के लिए चार रन चाहिए थे. हर्ष दुबे और नेहाल वढेरा ने 3 रन दौड़ के पूरे कर लिए और मैच सुपर ओवर में गयी.
जितेश शर्मा की वजह से हारा भारत
कप्तान जितेश शर्मा ने बहुत ही ख़राब कप्तानी देखें को मिला. जब भारत गेंदबाजी कर रहा था एक समय था बांग्लादेश 160 पर रूकती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी के दो ओवर्स में खूब रन लुटाये और कप्तान आखिरी ओवर नामं धीर को थमा दी जिसके बाद उन्होंने जमकर रन लुटाये. जितेश शर्मा ने एक पार्ट टाइम स्पिन को आखिरी में दी. यह खराब कप्तानी भी दिखा. वही सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी की जगह खुद बल्लेबाजी करने उतरे 0 पर आउट हुए. यह फैसला भारत के लिए हार साबित हुई.
