एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत कल 9 सितंबर से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) ने भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में एशिया कप के लिए यूएई की उड़ान भरी है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक कोई टी20 सीरीज नही हारी है, ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद है कि एशिया कप 2025 में भारत को विजेता बना सके.
हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इंजरी भारत के लिए एक मुसीबत बन सकती है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के बाद अपनी सर्जरी कराई थी, ऐसे में क्या वो पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं ये बड़ा सवाल है, वहीं एक सवाल ये भी है कि अगर सूर्यकुमार यादव चोटिल हो जाते हैं, तो भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा.
Suryakumar Yadav हुए चोटिल तो ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के उत्तराधिकारी के तौर पर एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को चुना गया है. ऐसे में अगर किसी मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल होते हैं, तो या मैदान से बाहर जाते हैं, तो कौन टीम इंडिया की कप्तानी सम्भालते हुए नजर आने वाला है. इस सवाल का जवाब है कि अगर सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में कप्तानी करने की बात आई तो ये जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है.
शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान जरुर बनाया गया है, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है. भारत के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन (Abhishek Sharma and Sanju Samson) जैसे घातक ओपनर मौजूद हैं, ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि उन्हें मौका देने के लिए संजू सैमसन या तिलक वर्मा (Tilak Varma) में से एक को बाहर करना पड़ेगा, जो संभव नही है, क्योंकि ये खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
हार्दिक पंड्या के कप्तानी आंकड़े हैं बेहद शानदार
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पहले टी20 फ़ॉर्मेट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही भारतीय टीम के कप्तान थे. रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम की कमान सौंपी गई, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1 साल से इस फ़ॉर्मेट से दुरी बना रखी थी. अब ऐसे में टी20 विश्व कप के बाद ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या ही टी20 फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गौतम गंभीर के कोच बनते ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 का नया कप्तान बनाया गया.
हार्दिक पंड्या के बतौर कप्तान आंकड़े बेहद शानदार हैं. आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान गुजरात को पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी, वहीं दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया था. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के 45 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान उन्हें 29 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 16 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
वहीं हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान भारत के लिए 16 मैच खेले हैं, जिसमे भारत को 10 मैचों में जीत हासिल हुई थी, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह वो बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.