बांग्लादेश सीरीज से पहले यशस्वी, रोहित, विराट ने लगायी लंबी छलांग, बाबर आजम का हुआ दुर्दशा, ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
बांग्लादेश सीरीज से पहले यशस्वी, रोहित, विराट ने लगायी लंबी छलांग, बाबर आजम का हुआ दुर्दशा, ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम लम्बे से समय से टेस्ट सीरीज नहीं खेली. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर को मैदान में उतरेगी. वही अंतिम बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. ICC ने अब टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमे भारतीय बल्लेबाजों को बिना खेले जबरदस्त फायदा हुआ है. ICC ने आज टेस्ट रैंकिंग जारी की जिसमे भारतीय बल्लेबाजो को जबरदस्त फायदा हुआ. वही ओवल में श्रीलंका ने ओवल में इंग्लैंड को हराने पर श्रीलंकाई खिलाड़ी को भी फायदा हुआ. वही पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए जिसे उनको रैंकिंग में दुर्दशा झेलनी पड़ी.

बांग्लादेश सीरीज से पहले रोहित टॉप 5 में यशस्वी-विराट को भी फायदा

बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम लम्बे समय टेस्ट मैच से दूर है. इसी बीच ICC एन टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमे रोहित को एक रैंक का फायदा हुआ और वह टॉप 5 में पहुंच गए लगभग 3 साल बाद रोहित ने टॉप 5 में वापसी की है. उनके बाद टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी को भी फायदा हुआ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रैकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ है. वह छठे नंबर पर आ गए हैं.  लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाई है. अब वह 737 रेटिंग अंक के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं.

जो रूट नंबर 1, बाबर आजम टॉप 10 से बाहर

श्रीलंका से मिली हार के बाद नंबर 1 पर काबिज जो रूट को रेटिंग में थोडा नुकसान हुआ है. लेकिन वह अब भी नंबर 1 पर मौजूद है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 859 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर-2 पर मौजूद है. न्यूजीलैंड की टीम अगले 7 हफ्तों में कीवी 5 टेस्ट मैच खेलने वाली है. उसमे विलियमसन को नंबर 1 पर पहुंचने की सम्भावना भी है. पाकिस्तान के बाबर आजम अभी टॉप 10 से बाहर है. हालाँकि उनको 12 वें स्थान से 11वें स्थान पर पहुंचे है.

ये है टॉप 10 बल्लेबाज की रैंकिंग

1. जो रूट- 899 प्वाइंट्स

2. केन विलियमसन- 859 प्वाइंट्स

3. डैरिल मिचेल- 768 प्वाइंट्स

4. स्टीव स्मिथ- 757 प्वाइंट्स

5.रोहित शर्मा- 751 प्वाइंट्स

6. यशस्वी जायसवाल- 740 प्वाइंट्स

7. विराट कोहली- 737 प्वाइंट्स

8.उस्मान ख्वाजा- 728 प्वाइंट्स

9. मोहम्मद रिजवान- 720 प्वाइंट्स

10.मार्नस लाबुशेन- 720 प्वाइंट्स

ALSO READ:IPL 2025: सूर्यकुमार और केएल राहुल RCB में, शिवम दुबे RR तो संजू सैमसन CSK, IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों की होगी अदलाबदली