ICC टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय टीम ने अपना बदला भी ले चुका है. टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. फाइनल में भारत का सामना साउथ से होगा जो कि केंसिगटन बारबाडोस में खेला जायेगा. वही सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हाराया और पण पुराना उधार भी चुकता किया.
इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 171 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 16.4 ओवर में 103 पर ऑलआउट किया. इस मैच में भारतीय टीम ने अपने पुराने सेमीफाइनल में हार का बदला लिया. कप्तान और खिलाड़ी ख़ुशी से झूम उठे वही रोहित शर्मा का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे हर किसी का दिल पसीज गया.
रोहित शर्मा ने बहाए आंसू, जीत के बाद ख़ुशी से लगे रोने
रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी में विश्वकप के जीत के बेहद करीब पहुंच कर भी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस मैच में रोहित ने बल्ले के साथ गजब की पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और साझेदारी खड़ा की. इसके बाद वह जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर रखी कुर्सी पर बैठ कर इमोशनल हो गए और रोने लगे. पहले उन्होंने अपने आंसू छिपाने की कोशिश की फिर अपने आप को रोक नहीं सके आंसू पोछने लगे. इसी बीच विराट ने रोहित के लिए सांत्वना भी दिए. बता दें , पिछले विश्वकप में फाइनल हार के बाद भी रोहित ने इमोशनल हो गये थे .
बता दें अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 तारीख को खेला जायेगा.
रोहित नहीं रुके आंसू देखे वीडियो
The pitch was hard for batting but he made easy runs.
He lost Kohli and Pant soon but he didn’t lose the temperament.
He played with 3 spinners and proved himself as a captain too.
Now crying like a child after a great Victory over England.
Rohit Sharma the legend.… pic.twitter.com/YRNifbKs8U
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) June 27, 2024