Posted inक्रिकेट, न्यूज

हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रेड्डी बाहर, टी20 विश्व कप 2026 के लिए अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने चुने ये 15 नाम

ICC T20 World Cup 2026 Team India Probable Squad
हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रेड्डी बाहर, टी20 विश्व कप 2026 के लिए अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने चुने ये 15 नाम

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आईसीसी ने अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम (Team India) को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में रखा है. इस ग्रुप में भारत के अलावा, अमेरिका, पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया को रखा गया है. भारतीय टीम को सुपर 8 में पहुंचने के लिए इनमे से 3 टीमों को शिकस्त देना होगा. सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी जाने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल को (उपकप्तानी)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान टी20 के सबसे सफल कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के आंकड़े बेहद शानदार हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आज तक भारतीय टीम ने कोई सीरीज नही गंवाई है. इस दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 खेला है.

वहीं टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के दौरान बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट अपने नाम किया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक बार फिर भारतीय टीम उसी रिकॉर्ड को दोहराना चाहेगी, जो टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में किया था. वहीं भारतीय टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जानी तय है.

हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रेड्डी T20 World Cup 2026 से बाहर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से आलराउंडर हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो सकते हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. भारतीय टीम के लिए ये खिलाड़ी टीम बड़े टूर्नामेंट में नजर नही आने वाले हैं.

हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है, वहीं एशिया कप 2025 में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

T20 World Cup 2026 में स्पिनर्स का होगा बोलबाला

टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है, ऐसे में इस टी20 विश्व कप में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होने वाली है. इसी वजह से टीम में 2 स्पिन आलराउंडर्स के अलावा 2 नियमित स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बतौर स्पिनर्स टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, जिसमे से 3 खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नजर आने वाले हैं.

वहीं टीम इंडिया सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है, वहीं हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे, वहीं शिवम दुबे तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं, जो बीच में 2 ओवर कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के साथ प्लेइंग 11 में जाने वाली है.

T20 World Cup 2026 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, अब इस खिलाड़ी के हाथो में होगी कमान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...