Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए BCCI ने फाइनल किए ये 15 नाम, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी का नाम गायब

ICC T20 World Cup 2026 BCCI
टी20 विश्व कप 2026 के लिए BCCI ने फाइनल किए ये 15 नाम, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी का नाम गायब

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा, वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को 2026 में खेला जाना है. बीसीसीआई ने कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में अपनी टीम बनाना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के हिसाब से टीम का चयन करने का फैसला किया है.

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) में जिन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जाना है. आइए इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभिषेक और गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की कमान टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाने वाली है. वहीं भारतीय पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी कर सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 से टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं नंबर 3 पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं. वहीं बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में जितेश शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी नजर आ सकती है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों के अलावा रिंकू सिंह को भी मौका मिलना तय है.

टी20 विश्व कप में इन गेंदबाजों और आलराउंडर्स को मौका

बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका देने वाली है. इन खिलाड़ियों में से हार्दिक पंड्या का प्लेइंग 11 में खेलना तय माना जा रहा है.

वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है, जबकि बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है.

T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: बाबर आजम ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट और बुमराह को किया बाहर, इन्हें सौंपी कप्तानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...