भारतीय टीम (Team India) को मार्च में अपनी ही मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की विजेता रही है, ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में इस बार भी विश्व कप जीतना चाहती है. टीम इंडिया ने पिछले 2 साल में इस फ़ॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम की जीत पक्की है.
भारत (Team India) ने पिछले कुछ सालों में टी20 में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को हराया है. वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान, ओमान, यूएई, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को शिकस्त दी है. टीम इंडिया इस समय टी20 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और टी20 विश्व कप जीतने की दावेदार है.
कोच गौतम गंभीर ने कहा Team India नहीं है तैयार
भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले ये मानने से इनकार कर दिया है कि टीम इंडिया अभी विश्व कप के लिए तैयार है. भारतीय कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया इस समय तैयार नही है. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि
“ड्रेसिंग रूम में बहुत अधिक पारदर्शिता और ईमानदारी है. हम चाहते हैं कि ड्रेसिंग रूम में आगे भी ऐसा ही बना रहे. मुझे लगता है कि हम अभी भी उस स्थिति में नहीं हैं, जहां हम पहुंचना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी फिट रहने का महत्व समझेंगे. अभी हमारे पास उस स्थिति में पहुंचने के लिए तीन महीने का समय है, जहां हम पहुंचना चाहते हैं.”
गौतम गंभीर ने वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर कहा कि
“खिलाड़ियों को अहसास कराने और उन्हें समझाने के लिए कड़ी चुनौती रखते हैं. हमने शुभमन गिल के साथ यही किया, जब उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.”
भारत को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर
भारतीय कोच का मानना है कि वो टीम इंडिया (Team India) को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनाना चाहते हैं. भारतीय कोच ने एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह से शुरुआत में लगातार 3 ओवर डलवाने को लेकर कहा कि
“बहुत से लोग हमारी टी-20 टीम को बेहद आक्रामक बल्लेबाजी क्रम के तौर पर देखते हैं. मेरे विचार से पहले छह ओवर में जसप्रीत बुमराह को तीन ओवर देना और भी आक्रामक विकल्प था. हम एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं, जो सिर्फ बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि कुल मिलाकर एक आक्रामक टीम के रूप में जानी जाए.”
ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर!
