Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भारत को मिला नया उपकप्तान, ईशान किशन की वापसी

ICC T20 World Cup 2026 Team India SKY Ishan
टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भारत को मिला नया उपकप्तान, ईशान किशन की वापसी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2026 के बाद आज तक कोई भी सीरीज नही गंवाई है. भारतीय टीम लगातार हर सीरीज में जीत हासिल करने में सफल रही है. इस दौरान 1 सीरीज में कप्तानी शुभमन गिल ने की वहीं बाकी मैचों में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं.

अब टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी 2026 से होगी. वहीं टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगा.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास नही कर सके हैं. हालांकि उनकी कप्तानी में आज तक टीम इंडिया कोई सीरीज नही हारी है. भारत ने इस दौरान घर पर और घर के बाहर दोनों जगह सीरीज जीता है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही रहने वाली है. वहीं टीम की उपकप्तान शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल के हाथो में रहने वाली है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्ही खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे, इस टीम में सिर्फ 1 बदलाव देखने को मिलेगा वो अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में होगा, जो चोट की वजह से अंतिम 3 टी20 मैचों से बाहर हो गये थे. अक्षर पटेल की जगह पर शाहबाज अहमद को मौका दिया जा रहा था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

शुभमन गिल, रिंकू और यशस्वी हो सकते हैं T20 World Cup 2026 से बाहर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है. शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. इसी वजह से पिछले 2 मैचों से उन्हें चोटिल बताकर बाहर रखा जा रहा है. इसके साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह बनती हुई नही दिखाई दे रही है. भारतीय टीम उनकी जगह पर 2 स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और वाशिंगटन सुदंर (Washington Sundar) को मौका दे सकती है.

भारतीय टीम इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी बाहर रख सकती है, यशस्वी जायसवाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के दौरान चोटिल हो गए हैं, उनकी फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है. वहीं दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन (Ishan Kishan) न 500 से अधिक रन बनाकर खुद को टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए उपलब्ध बताया है.

ALSO READ: T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी और यशस्वी नजरअंदाज, इन 15 खिलाड़ियों को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...