आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी शुरू हो गई है. टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथो में है. श्रीलंका में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अपने मैच खेलने वाली है. टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी और मार्च में होगा. फाइनल मुकाबला अगर भारतीय टीम (Team India) फाइनल में पहुंचती है या पाकिस्तान की टीम फाइनल से पहले बाहर हो जाती है, तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान नही हुआ है. हालांकि जल्द ही आईसीसी इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर सकती है. वहीं उसके बाद सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम आईसीसी को सौंपना होगा.
भारत के ग्रुप में इन टीमों को जगह, डेथ ऑफ ग्रुप है ये टीम
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के ग्रुप में जगह दी है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, नामीबिया और नेदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं. ऐसे में भारत का सुपर 8 में क्वालीफाई करना तय है. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 8 में जगह बना सकती हैं, वहीं अमेरिका की टीम भी दावेदार होगी.
हालांकि इन 4 ग्रुप में सबसे खतरनाक ग्रुप डी होने वाला है. ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. इन तीनो के अलावा यूएई और कनाडा को भी इस ग्रुप में शामिल किया गया है. इस ग्रुप में 3 टीमें ऐसी हैं, जो टी20 की सबसे खतरनाक तक मानी जाती हैं, ऐसे में इन टीमों के लिए सुपर 8 में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
ICC T20 World Cup 2026 के संभावित ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स.
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल.
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा.
