Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान पर चलेगा ICC का हंटर, 21 सितंबर को शर्मनाक हरकत करने वाले इन 2 खिलाड़ियों पर लगेगा बैन

Asia Cup 2025 Final PCB ICC
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान पर चलेगा ICC का हंटर, 21 सितंबर को शर्मनाक हरकत करने वाले इन 2 खिलाड़ियों पर लगेगा बैन

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में पहुंच चुकी हैं. भारतीय टीम (Team India) जहां इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे पहुंची है. वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) 2 मैचों में भारत से हारने के बाद फाइनल तक पहुंच सकी है. भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इन दोनों देशों के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक हो सकता है.

इसके पहले जब 2 बार भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना हुआ तो बड़े बवाल देखने को मिले. पहले मैच में जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपत्तिजनक इशारे किए. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों खिलाड़ियों की शिकायत आईसीसी से की है.

ICC लगा सकती है हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बैन

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली हैं. हालांकि इसके पहले 21 सितंबर को जब दोनों देशों का मैच हुआ तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्द्धशतक लगाने के बाद बल्ले को गन बनाकर गन सेलिब्रेशन किया था.

वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए राफेल गिरने का इशारा किया, वहीं इसके पहले उसने 6-0 का इशारा किया था और चिल्लाते हुए प्रैक्टिस के दौरान दौड़ रहा था. बीसीसीआई ने इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की शिकायत आईसीसी से की और आईसीसी अब इन दोनों खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा सकती है.

Asia Cup 2025 Final से पहले लग सकता है बैन

एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) 28 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन इसके पहले खबर आ रही है कि आईसीसी इन दोनों खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा सकती है. क्रिकेट मैच के दौरान कोई खिलाड़ी अगर ऐसी हरकत करता है, तो इसे कोड ऑफ कन्डक्ट का उलंघन माना जाएगा.

ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों पर आईसीसी बैन लगा सकती है, अभी इस मामले में सुनवाई जारी है और इन दोनों खिलाड़ियों को अगर दोषी पाया जाता है, तो इन पर बैन लगाया जा सकता है.

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया, वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना को दिया था, जिसकी शिकायत पीसीबी ने आईसीसी से की, आईसीसी ने उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया लेकिन सूर्यकुमार यादव को दोषी नही पाया गया.

भारतीय टीम अब एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में पाकिस्तान को हराकर एक और ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और कोई मैच नही हारी है.

ALSO READ: एशिया कप फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव नही लेंगे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी, ACC अध्यक्ष पद भी छीन लेगी BCCI

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...