Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल श्रीलंका की टीम (Sri lanka Cricket Team) का सामना पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, जहां पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी. इस जीत के बाद अब पाकिस्तान की टीम के भी एशिया कप 2025 फाइनल खेलने की उम्मीद जग गई है. अगर आज भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को हराने में सफल रही और पाकिस्तान की टीम भी कल बांग्लादेश को हरा देती है, तो फाइनल में उसकी जगह बन सकती है.
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) का अब तक 2 बार पाकिस्तान से सामना हुआ है और दोनों बार पाकिस्तान को भारत के सामने मुंह की खानी पड़ी है. अब सिर्फ श्रीलंका को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत (Team India) को फिर खुली चुनौती दे डाली है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी की Team India को खुली चुनौती
पाकिस्तान की जीत के हीरो हुसैन तलत रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इस मैच में आलराउंडर प्रदर्शन किया. हुसैन तलत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 18 रन खर्च करके 2 विकेट झटके थे, वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को मैच फिनीश करके दिया. हुसैन तलत ने 30 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए और नाबाद लौटे.
हुसैन तलत को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिसके बाद पोस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने भारत को खुली चुनौती दी, क्योंकि भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना तय है. हुसैन तलत ने कहा कि
“अब केवल दो मैच बचे हैं और अगर हम दोनों में अच्छा खेलेंगे तो हम ट्रॉफी जीत लेंगे.”
हुसैन तलत ने कहा हम सिर्फ जीतना चाहते हैं
हुसैन तलत को भारत (Team India) के खिलाफ सुपर 4 में मौका मिला था, लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास नही कर सका था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी चमका और अपने टीम के लिए मैच विनर रहा. हुसैन तलत ने पोस्ट मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि
“बांग्लादेश के पाकिस्तान आने के बाद से हम क्रिकेट खेल रहे हैं और हमारे पास कई विकल्प हैं. इस टीम की अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ रहे हैं. उनमें से कुछ ने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन अब उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं जैसा कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखते हैं. एक बार ऐसा होने पर, वे अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देते हैं.”
इस खिलाड़ी ने माना की भारत (Team India) से मिली हार के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. हुसैन तलत ने कहा कि
“इस मैच में आने से पहले कोई दबाव नहीं था, लेकिन जाहिर है, हम हार रहे थे, और किसी को भी अच्छा नहीं लग रहा था. हम सब जीतना चाहते थे. हमारा देश भी चाहता था कि हम जीतें. हमने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.”
HUSSAIN TALAT- THE POTM FOR HIS ALLROUNDER PERFORMANCE 🔥 pic.twitter.com/HgGh3on0mb
— junaiz (@dhillow_) September 23, 2025