एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ घटिया हरकत करने वाले हारिस रऊफ (Haris Rauf) को आईसीसी ने सजा सुनाते हुए बैन लगा दिया है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के इस तेज गेंदबाज ने सुपर 4 और फाइनल मैच में हरकत की थी, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी शिकायत की और अब आईसीसी (ICC) ने इस पर फैसला किया और बैन लगा दिया है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे मैच के लिए बैन कर दिया गया है. इन 2 मैचों में वो पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व नही कर सकते हैं.
Haris Rauf और पीसीबी को बीसीसीआई ने दिखा दी औकात
एशिया कप 2025 में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना लीग मैच में हुआ तो, भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर अपनी बेइज्जती से बौखला उठे और उसका रिएक्शन सुपर 4 में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ तो उसमे देखने को मिला.
सुपर 4 के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf)) ने शर्मनाक हरकत की और भारतीय खिलाड़ियों से गाली गलौज किया, जिसका जवाब दोनों भारतीय ओपनर्स ने मैदान पर ही दिया और और इन दोनों की बोलती बंद करा दी, जिसके बाद हारिस रऊफ और गुस्से में आया और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए भारतीय फैंस को चिढ़ाने लगा, एवं पाकिस्तान में चल रहे 6 राफेल गिराने के प्रोपगेंडे का मैदान पर इशारा करने लगा, जिसके बाद बीसीसीआई की शिकायत पर हारिस रऊफ को 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए और मैच फीस का 30 प्रतिशत काटा गया.
हारिस रऊफ (Haris Rauf) इतना होने के बावजूद भी बाज नही आया और एशिया कप 2025 फाइनल में भी भारत के सामने इशारे करने लगा, जिसके बाद तिलक वर्मा ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को खूब धोया और भारत को जीत दिलाई, लेकिन इस मैच में भी हारिस रऊफ ने वही शर्मनाक इशारे किए, जिसके बाद अब आईसीसी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए फिर 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं और मैच फीस का 30 प्रतिशत काटा है.
🚨 ICC PRESS RELEASE ON INDIA vs PAKISTAN 🚨
Suryakumar Yadav – fine of 30% match fee & 2 Demerit Points.
Farhan – 1 Demerit Point.
Haris Rauf – fine of 30% of match fees & 2 Demerit Points. (Group Stage match)
Arshdeep – Was not found guilty.
Bumrah – 1 Demerit Point.… pic.twitter.com/SflzzZlo0M
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2025
4 डिमेरिट पॉइंट्स होने की वजह से हारिस रऊफ पर 2 वनडे मैचों का बैन लगाया गया है, इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नही मिला, वहीं दूसरे वनडे में भी इस खिलाड़ी को बाहर रखा जाएगा.
भारत के 2 खिलाड़ियों पर भी आईसीसी ने लिया है एक्शन
आईसीसी ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) के अलावा भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी 2 डिमेरिट पॉइंटस दिए हैं और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से पहला मैच जीतने के बाद इस जीत को अपनी आर्म फ़ोर्स को डेडीकेट किया था. वहीं फाइनल में हारिस रऊफ (Haris Rauf) का विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी फाइटर जेट गिराने का इशारा किया था और इसी वजह से उन पर भी आईसीसी ने एक्शन लिया है. जसप्रीत बुमराह को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.
वहीं पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) को भी आईसीसी ने दोषी पाया है और गन फायर सेलिब्रेशन की वजह से इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया है.
ALSO READ: BCCI ने भारतीय टीम के नए कोच का नाम किया ऐलान, गंभीर नहीं यह स्पिनर गेंदबाज बना टीम का हेड कोच
