Posted inक्रिकेट, न्यूज

हारिस रउफ की पत्‍नी ने बेशर्मी की हदें की पार, भारत से मिली हार के बाद खो चुकी है आपा, पति के लिए कह दी ये बात

Haris Ruaf wife
हारिस रउफ की पत्‍नी ने बेशर्मी की हदें की पार, भारत से मिली हार का बाद खो चुकी है आपा, पति के लिए कह दी ये बात

Haris Rauf: भारत और पाकितान (IND vs PAK) के बीच 21 सितंबर को सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरना पड़ा, जहां पाकिस्तान ने तेज शुरुआत करते हुए भारत (Team India) के सामने पहले 10 ओवर में ही 91 रन सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर जड़ दिए, जिसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 171 रनों पर रोकने के बाद बल्ले से शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान को 6 विकेट से धो डाला. पाकिस्तान की टीम इस तरह से भारत के सामने मिली हार को पचा नही सकी, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने की पूरी कोशिस की, तो टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने न सिर्फ उन्हें बल्ले से जवाब दिया, बल्कि मुंह से भी बोलती बंद की.

Haris Rauf ने की शर्मनाक हरकत

पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने खेल से ज्यादा अपने अजीबोगरीब रिएक्शन से फैंस का ध्यान खिंचा और भारतीय सेना का अपमान करने की कोशिस की, जिसके जवाब में भारतीय फैंस ने उसकी बोलती बंद की.

दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानो को नेस्तानाबूद कर दिया, वहीं पाकिस्तान के 11 एयरबेस को इंडियन आर्मी ने तबाह कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी ने शांति समझौते की बात कही और भारत ने उसे मानते हुए युद्ध विराम की घोषणा कर दी.

हालांकि इस युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने आवाम से कहा कि हम युद्ध जीत गए हैं और हमने भारत के 6 राफेल को मार गिराया है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान की आवाम इतनी जाहिल और गंवार है कि उसने इस बात को मान लिया. अब भारतीय सेना को चिढ़ाते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बीच हारिस रऊफ ने प्लेन गिरने का संकेत दिया, जिसके जवाब में फैंस ने 93000-0 करके उनकी बोलती बंद की तो विराट-विराट चिल्लाकर भी शांत कराया.

अब Haris Rauf की पत्नी ने की शर्मनाक हरकत

अब हारिस रऊफ (Haris Rauf) की पत्नी ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शर्मनाक हरकत की है. भारतीय टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को पहले 10 ओवर के बाद कहीं टिकने नही दिया और 18.5 ओवरों में 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. इस दौरान टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत छक्के से की थी, जबकि खत्म छक्के और चौके से किया.

Haris Rauf wife Instagram Story
Haris Rauf wife Instagram Story

पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए भारतीय फैंस को 6-0 का इशारा करके चिढ़ा रहा था, अब उसकी पत्नी ने उसी तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में लगाया है और लिखा है, “मैच हार गए लेकिन जंग जीत गए.”

हालांकि पाकिस्तान की जाहिल आवाम के अलावा इन गंवार क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों को ये तक इस इंटरनेट की दुनिया में नही पता है कि जंग किसने जीता और क्या सच्चाई है.

ALSO READ: ’50 रन बनाकर ऐसा सेलिब्रेशन..’, भारत के खिलाफ अर्धशतक पर साहिबजादा का आतंकी सेलिब्रेशन देख भड़के हरभजन सिंह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...