Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर हुए मेहरबान, टी20 विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Hardik Pandya Gautam Gambhir
पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर हुए मेहरबान, टी20 विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार तरीके से 101 रनों से जीत हासिल किया है. भारतीय टीम ने इस मैच को 101 रनों से अपने नाम किया है. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का सबसे बड़ा योगदान रहा है.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस सीरीज के पहले ही मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पंड्या ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. अब भारतीय टीम में उन्हें इस प्रदर्शन का बड़ा ईनाम मिल सकता है.

Hardik Pandya बन सकते हैं भारत के नए उप कप्तान

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम के मौजूद उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टी20 में बेहद खराब रहा है. शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. शुभमन गिल की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से टीम इंडिया में वापसी हुई है.

शुभमन गिल ने इस दौरान सिर्फ 20 की औसत से रन बनाया है, वहीं ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) बेंच पर बैठे हुए हैं, इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी मौका नही मिल पा रहा है. ऐसे में शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Hardik Pandya पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी

हार्दिक पंड्या को टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ही टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन जब टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई तो हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बना दिया गया.

वहीं जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने तो उसके बाद हार्दिक पंड्या को लीडरशिप से बाहर कर दिया गया, लेकिन अब जब टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम इंडिया नए कप्तान की तरफ देख रही है, तो इसमें हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हो सकता है. आईपीएल में ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी करता है, वहीं हार्दिक पंड्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद शानदार है.

ALSO READ: IPL 2026 खेलते नजर आएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, BCCI ने दी मंजूरी, CSK और KKR लगा सकती हैं 10 करोड़ तक की बोली

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...