इंग्लैंड के खिलाफ रेड बॉल के क्रिकेट के बाद भारतीय टीम को व्हाइट बॉल की क्रिकेट में भी वापसी करनी है। सितंबर के महीने में भारत एशिया कप भी खेलेगा और उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है जिसके लिए अभी से ही टीम के सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरे पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। जिसके शेड्यूल की घोषणा भी की जा चुकी है। भारतीय टीम के सिलेक्शन पर भी लगभग मोहर लग चुकी है जिसमें टीम इंडिया की तापमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या करेंगे टीम की कप्तानी
29 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। दरअसल इस दौरे पर टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिए जाने की चर्चा चल रही है। दरअसल हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने अपनी हर्निया की सर्जरी करवाई है। जिसके चलते उन्हें आराम दिया जा सकता है और अनुभव के आधार पर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
इस खिलाड़ी के खेलने पर बरकरार संशय
इस दौरे पर अभी भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे खेलने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन को अभी टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। ईशान 2023 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अभी तक टीम में उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में संजू सैमसन या ध्रुव को शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
दूसरा टी20आई – 31 अक्टूबर (एमसीजी)
तीसरा टी20आई – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
5वां टी20 अंतरराष्ट्रीय – 8 नवंबर (द गाबा)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरैल,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।