Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अभी तक नही किया है.
वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई देशों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई भी जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम चुन सकती है. वहीं इसके पहले ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
हरभजन सिंह ने संजू को किया बाहर, शुभमन गिल को मौका
हरभजन सिंह ने अपनी टीम में बतौर ओपनर और विकेटकीपर जगह नही दी है, संजू सैमसन के मौजूदा फॉर्म और आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए हरभजन सिंह ने उन्हें एशिया कप 2025 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हरभजन सिंह ने अपनी टीम में संजू सैमसन की जगह बतौर ओपनर शुभमन गिल को मौका दिया है, तो बतौर विकेटकीपर उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत में से एक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
हरभजन सिंह ने अपने टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को ही सौंपी है, क्योंकि भले ही सूर्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहतर नही रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत (Team India) ने अब तक कोई सीरीज नही हारा है. भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को धूल चटाई है. ऐसे में एशिया कप 2025 में वो भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं.
हरभजन सिंह ने 4 आल राउंडर और 3 तेज गेंदबाजों को दी Team India में जगह
हरभजन सिंह ने अपनी टीम में 4 आलराउंडर खिलाड़ी और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. हरभजन सिंह ने अपनी टीम में बतौर आलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है.
स्पिन विभाग की गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह ने वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव को सौंपी है, जो यूएई में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई एशिया कप 2025 की Team India
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.