ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को उसके घर में हराने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब स्वदेश लौट रही है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम किया. अब भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
इस टी20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है. हालांकि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है, जल्द ही टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.
शुभमन, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल लगातार तीनो फ़ॉर्मेट में खेल रहे हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 से उन्हें आराम दिया जा सकता है. शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी आराम दिया जा सकता है.
भारत को टी20 विश्व कप 2026 खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज से शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2026 में खेलते नजर आने वाले हैं.
वहीं बतौर ओपनर रनों का अंबार लगाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह ईशान किशन को टीम इंडिया में बतौर ओपनर शामिल किया जा सकता है, भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले 1 और बैकअप ओपनर की तलाश में हैं.
ऋषभ पंत, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की सालों बाद वापसी
ईशान किशन (Ishan Kishan) सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं, ईशान किशन ने 28 नवंबर 2023 को अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था, लेकिन अब 2 सालों बाद अब टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. ईशान किशन को बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, वो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
वहीं सालों बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी टी20 फ़ॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) में नजर आ सकते हैं, ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए सम्भावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
