Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला ये मैच एक भारतीय खिलाड़ी के लिए अंतिम मैच हो सकता है. टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में मौका दिया जा रहा है.
ऐसे में जो खिलाड़ी अब बूढ़े हो चले हैं और उनके बल्ले और गेंद से प्रदर्शन नही दिख रहा है, तो टीम इंडिया से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. अब विशाखापत्तनम वनडे के बाद एक खिलाड़ी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
विशाखापत्तनम में अपना आखिरी वनडे खेल सकते हैं Gautam Gambhir
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका नही दिया गया था. हालांकि इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया है.
रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 20 गेंदों पर 32 रन बनाए थे, लेकिन बॉलिंग में उन्होंने 9 ओवर में 7.33 की औसत से 66 रन लुटा दिए थे, इस दौरान वो 1 विकेट भी हासिल नही कर सके थे, जबकि दूसरी ओर कुलदीप यादव ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने दूसरे वनडे मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 7 ओवरों में 41 रन लुटाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 1 भी विकेट नही लिया. भारत को जब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तो उस दौरान उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली अगर जडेजा इन 27 गेंदों में 40 रनों की पारी खेल गए होते तो इस मैच का परिणाम अलग होता, क्योंकि अंतिम 4 गेंदों पर साउथ अफ्रीका के लिए 16 रन बनाना आसान नही था.
रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल आ सकते हैं बतौर आलराउंडर स्पिनर नजर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) एक ही तरह के खिलाड़ी हैं, दोनों एक ही तरह की गेंदबाजी करते हैं और एक ही तरह की बल्लेबाजी भी करते हैं. रवींद्र जडेजा पहले से ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अक्षर पटेल उनकी जगह अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अक्षर पटेल जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद ये तय है कि रवीन्द्र जडेजा की जगह अब अक्षर पटेल ही वनडे में खेलते नजर आएंगे.
रवींद्र जडेजा के पास अब वनडे और टेस्ट में भी सिर्फ 2 से 3 साल का और करियर बचा है, वहीं अक्षर पटेल अभी भारत के लिए 7 से 8 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और रवींद्र जडेजा को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा देंगे. वहीं दूसरा वजह ये भी है कि अक्षर पटेल कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
ALSO READ: BCCI के कहने पर विराट कोहली ने बदला अपना फैसला, टी20 विश्व कप से पहले टी20 खेलते आएंगे नजर
