Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) को इस पहले ही टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 124 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 93 रन ही बना सकी और मैच को 30 रनों से गंवा बैठी.
भारतीय टीम के बल्लेबाज इस पिच पर दूसरी पारी में रनों के लिए तरसे, जिसके बाद पिच की जमकर आलोचना हुई. इस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आलोचना करने वालो की जमकर फटकार लगाई है.
कोच Gautam Gambhir ने पिच की आलोचना करने पर लगाई फटकार
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पिच की आलोचना करने वालो को फटकार लगाई है और कहा कि हम खुद ऐसी पिच की मांग की थी, हमे ऐसी ही पिच चाहिए. भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन खेलने आना चाहिए. भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है.
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस हार के बाद पोस्ट मैच में पिच पर बात करते हुए कहा कि
“ऐसा नहीं था कि विकेट खेलने लायक नहीं थी. पिच तकनीक और धैर्य की मांग करती थी. ज़्यादातर विकेट तेज गेंदबाज़ों ने लिए. 124 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. विकेट में कोई कमी नहीं है. अक्षर पटेल और टेंबा बवुमा ने रन बनाए. ज़्यादातर विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के नाम रहे. अगर आप 40 विकेट लेते हैं, तो तेज गेंदबाजों के भी कई विकेट होंगे. यह मानसिक दृढ़ता, तकनीक और धैर्य को चुनौती देने वाला विकेट है. केएल राहुल, टेम्बा और वाशिंगटन सुंदर ने मजबूत डिफेंस किया है. हम इस तरह के विकेट पर खेल चुके हैं.”
पहले टेस्ट मैच में कैसा रहा दोनों टीमों के बल्लेबाजों का हाल
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 159 रन बनाए, जिसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया ने 189 रन बनाए. भारत के लिए इस दौरान कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 3 गेंद ही बल्लेबाजी कर सके और चोट की वजह से लौट गए, इसके बाद दोनों पारियों में बल्लेबाजी के लिए नही आए.
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त हासिल की और साउथ अफ्रीका की टीम के 7 विकेट दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर गिरा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दबदबा बना रखा था, लेकिन तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने बेहतर खेल दिखाया और टेम्बा बावुमा ने शानदार अर्द्धशतक लगाया वहीं कॉर्बिन बॉश ने 25 रनों की पारी खेली और भारत के जीत के मंसूबो पर पानी फेर दिया था.
साउथ अफ्रीका की टीम ने इन दोनों की बदौलत दूसरी पारी में 153 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 93 रनों पर आलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने ये मैच 30 रनों से जीत लिया.
