Gautam Gambhir: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC W0rld Test Championship 2025-27) के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 30 रनों से जीता, वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया (Team India) काफी पिछड़ चुकी है और हार के बेहद करीब है. भारतीय टीम को दूसरे पारी में 549 रनों का लक्ष्य मिला है और उसके लिए टीम इंडिया को 1 दिन पूरा मिलने वाला है, वहीं 1 घंटे का खेल आज के दिन होने वाला है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब एक क्रिकेट बोर्ड ने गौतम गंभीर को अपने कोच के रेस से बाहर कर दिया है.
आइसलैंड क्रिकेट ने बनाया Gautam Gambhir का मजाक
आइसलैंड क्रिकेट जो सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर मजेदार टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. अब इस क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग का मजाक बनाया है. आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की लगातार हार के बाद अब उन्हें अपनी टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी कभी नही देंगे.
आइसलैंड क्रिकेट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि
“हमारे सभी फैंस के लिए, गौतम गंभीर को नेशनल टीम के नए कोच के रूप में इनविटेशन नहीं दिया जाएगा. वह पद पहले से ही भरा हुआ है और हमने 2025 में अपने 75% मैच जीते हैं.”
To all our fans, no, Gautam Gambhir will not be invited to be our new national team coach. That position is already filled and we won 75% of our matches in 2025.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 24, 2025
Gautam Gambhir की कोचिंग में 9 मैच हारी टीम इंडिया
गौतम गंभीर को टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद राहुल द्रविड़ के कोचिंग पद छोड़ने के बाद कोच बनाया गया था. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, टीम इंडिया ने टी20 में तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में बेहद खराब रहा है. इन दोनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के जीत का प्रतिशत क्रमश: 64 और 41 ही है, जबकि टी20 में उनका विनिंग परसेंटेज 91 का है.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने गुवाहाटी टेस्ट को छोड़कर अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच ड्रा रहा है.
