साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत गुवाहाटी टेस्ट मैच में टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरा. भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच कोलकाता में हार मिली थी. अब सीरीज को बचाने के लिए इस टेस्ट में भारत को हर हाल में टेस्ट मैच जीतना है. लेकिन भारतीय टीम का दूसरे टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका ने बुरा हाल किया है. पहले पारी में 489 रन बनाकर टीम इंडिया 201 रन पर ऑल आउट हो गयी साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 314 रन का लीड ले चुका है. इसलिए भारतीय टीम पर हार का खतरा भी मंडरा रहा है टेस्ट ड्रा भी होता है तो इस सीरीज भारत गंवा देगा. इसलिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर अब निशाने पर है.
गौतम गंभीर ने दिया कोचिंग पद से इस्तीफा!
दरअसल, आज सोशल मीडिया में गौतम गंभीर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिस पर करीब 35 हाजर से ऊपर लाइक्स और कमेंट्स वायरल हुए है. वह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उसमे लिखा है..
“आज मैं आधिकारिक रूप से क्रिकेट की दुनिया से दोनों के रूप में कोच और भविष्य में किसी भी तरह की भागीदारी से हट रहा हूँ.
निरंतर आलोचना और ट्रोलिंग ने मुझे थका दिया है, और मैंने इस खेल के लिए सब कुछ दे दिया. लेकिन इसके आसपास का माहौल, खासकर ऑनलाइन, यह स्पष्ट करता है कि मेरा समय अब खत्म हो गया है। मैं अपने रिकॉर्ड्स के साथ और सिर ऊंचा करके जा रहा हूँ।
भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ। आपको निरंतर सफलता मिले। स्मृतियों के लिए धन्यवाद.”
गौतम गंभीर
🇮🇳❤️ pic.twitter.com/9rNDpIaHyp
— Gaotam Gambhir (@imRavY_) November 24, 2025
क्या सच में गौतम गंभीर ने लिखी है ये पोस्ट
दरअसल, कोच गौतम गंभीर के नाम से और ब्लू टिक से वेरिफाइड हैंडल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह प्रोफाइल चेक करने पर पता चला की यह किसी और ने फेक प्रोफाइल बना कर गौतम गंभीर के नाम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट से और कोच गंभीर से को ताल्लुकात नहीं है. हालाँकि यह पोस्ट तेजी से वायरल हो चुका है.
