Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे है. Gautam Gambhir की कोचिंग में गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी भी नाकामयाब दिख रही है. अफ़्रीकी टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी की दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 489 रन बनाए.
इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन किये और पूरी टीम 201 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी और खेल खत्म होने तक 26 रन बिना नुकसान के बनायी. और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 314 रन की बढ़त ले ली है.
Gautam Gambhir पर भड़के फैंस, कहा- ग्रैग चैपल है वो
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद टीम की प्रदर्शन गिरती जा रही है. भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट में अभी सबसे ज्यादा निराशानक है. वही टीम में भी बदलाव होते जा रहे है. इस बीच भारत विदेशी धरती छोड़ी अपने घर में ही भारतीय टीम लगातार हार का सामना कर रहा है. ऐसे में फैंस भी आलोचना कर रहे है.
गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग में न्यूजीलैंड से अपने घर पर ही 3-0 से हराया था ऑस्ट्रेलिया से और इंग्लैंड से भी हार चुका है. वही अब अपने घर में साउथ अफ्रीका से भी सीरीज क्लीन स्वीप कर रहा है. इसलिए फिंस गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से भी कर रहे है जिन्होंने बनी हुई टीम बिगाड़ा था. वही गभीर को कोचिंग पड़ा छोड़ने की मांग कर रहे है. सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है.
यहां देखें फैंस का रिएक्शन
Greg Chappel has a competition.#GautamGambhir #indvsa https://t.co/FLT0Bex8pN
— KaKes KK🧢 (@kakeskkd) November 24, 2025
“Now I understand why Virat Kohli retired from Test cricket — because he knew that this man would spoil the whole team and do whatever he wanted, which would cause a big loss to the team.
Salute to Virat Kohli’s foresight.”#GautamGambhir pic.twitter.com/JuKm9pKyJu— VIRat MP…….. (@100numewada) November 24, 2025
GG era me aur kya kya dekhna padega!#INDvsSA #GautamGambhir pic.twitter.com/lJse1RFHM8
— Sanjay_ (@im_sk05) November 24, 2025
Dear @BCCI
Save Indian cricket by removing coach Gautam Gambhir #INDvsSA #GautamGambhir #TestCricket pic.twitter.com/dGt5Q5EucJ
— 𝓣𝓱𝓮_𝓡𝓸𝔂𝓪𝓵_𝓟𝓻𝓪𝓳𝓪𝓹𝓪𝓽𝓲 (@YogeshK38053171) November 24, 2025
#Gautamgambhir‘s legacy will be worse than #GregChappell’s legacy. This will go down as one of the worst test squad of the Indian team.@BCCI #INDvSA
— Harish (@Harishjha97) November 24, 2025
Gautam Gambhir to Kuldeep Yadav in next innings pic.twitter.com/weCXbGSImc
— Sagar (@sagarcasm) November 24, 2025
