Posted inक्रिकेट, न्यूज

“गंभीर के रूप में ग्रैग चैपल है ये बर्बाद..” Gautam Gambhir पर बरसे फैंस, BCCI से की हटाने की मांग, देखें रिएक्शन

"गंभीर के रूप में ग्रैग चैपल है ये बर्बाद.." Gautam Gambhir पर बरसे फैंस, BCCI से की हटाने की मांग, देखें रिएक्शन
"गंभीर के रूप में ग्रैग चैपल है ये बर्बाद.." Gautam Gambhir पर बरसे फैंस, BCCI से की हटाने की मांग, देखें रिएक्शन

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे है. Gautam Gambhir की कोचिंग में गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी भी नाकामयाब दिख रही है. अफ़्रीकी टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी की दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 489 रन बनाए.

इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन किये और पूरी टीम 201 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी और खेल खत्म होने तक 26 रन बिना नुकसान के बनायी. और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 314 रन की बढ़त ले ली है.

Gautam Gambhir पर भड़के फैंस, कहा- ग्रैग चैपल  है वो

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद टीम की प्रदर्शन गिरती जा रही है. भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट में अभी सबसे ज्यादा निराशानक है. वही टीम में भी बदलाव होते जा रहे है. इस बीच भारत विदेशी धरती छोड़ी अपने घर में ही भारतीय टीम लगातार हार का सामना कर रहा है. ऐसे में फैंस भी आलोचना कर रहे है.

गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग में न्यूजीलैंड से अपने घर पर ही 3-0 से हराया था ऑस्ट्रेलिया से और इंग्लैंड से भी हार चुका है. वही अब अपने घर में साउथ अफ्रीका से भी सीरीज क्लीन स्वीप कर रहा है. इसलिए फिंस गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से भी कर रहे है जिन्होंने बनी हुई टीम बिगाड़ा था. वही गभीर को कोचिंग पड़ा छोड़ने की मांग कर रहे है. सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है.

यहां देखें फैंस का रिएक्शन

 

ALSO READ:ऋषभ पंत के जगह क्यों केएल राहुल बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान, BCCI ने बताई पंत को कप्तान न बनाने की वजह

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...