VVS Laxman and Rohit Sharma

Gautam Gambhir to be new Indian Head Coach: भारतीय टीम (Team India) के लिए अगले कोच की तलाश शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने इसको लेकर एक विज्ञापन भी जारी कर दिया है। जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम कोच के पद के लिए सामने आ रहे हैं। इनमें देशी विदेशी सभी खिलाड़ी शामिल हैं।

अब इसी बीच हाल ही में एक नई बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सामने आया है।

Gautam Gambhir को कोच बनने के लिए BCCI ने किया संपर्क

हाल ही में ईएसपीएन क्रिक्रइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि

“गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के अगले मुख्य कोच बनने के लिए बीसीसीआई की शीर्ष पसंद हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।”

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि

“ईएसपीएनक्रिकइन्फो को यह भी पता चला है कि बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की समाप्ति के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से बात करेगा क्योंकि पूर्व बाएं हाथ का बल्लेबाज वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर के रूप में कार्यरत हैं।”

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट के लिए लकी चार्म माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप और विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वें इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटाॅर है। जबकि इसके पहले लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटाॅर थे। उनकी कोचिंग में टीम ने लगातार दो बार क्वालीफायर में जगह बनाई है।

कोच बनने के लिए जरूरी है ये योग्यता

आपको बता दें कि नया कोच एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक जिम्मेदारी संभालेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी आयोजन होगा।

हेड कोच बनने के लिए कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए या फिर कम से कम 2 साल तक फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशनल का हेड कोच रहा हो।

इसके अलावा, एसोसिएट मेंबर टीम/आईपीएल टीम या ऐसी किसी बड़ी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर नेशनल ए टीम का कम से कम 3 साल तक कोच रहा हो। कैंडिडेट की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।

ALSO READ: खौफ में जी रहे हैं रोहित शर्मा, MI के लिए अपने अंतिम मैच से पहले कैमरामैन से हाथ जोड़कर कही ये बात