Posted inक्रिकेट, न्यूज

OUT होने के बाद फखर जमान की शर्मनाक हरकत, मैदान पर ही देने लगे गंदी गालियां, वीडियो वायरल

Fakhar Zaman out ind vs pak super 4

Fakhar Zaman: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज में रन बनाना शुरू किया, वहीं भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन फील्डिंग में आज बेहद निराशाजनक रहा.

भारतीय फील्डरो ने एक के बाद एक कैच छोड़े, इसी वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी में मूमेंटम मिलता गया और पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना दिए. हालांकि पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने आउट होने के बाद जो किया वो बेहद शर्मनाक था.

Fakhar Zaman ने की बेहद घटिया हरकत

पाकिस्तान की टीम ने आज ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया और भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान के साथ सैम आयूब की जगह फखर जमान (Fakhar Zaman) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा. फखर जमान ने पहले ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी शुरू किया. फखर जमान ने शुरुआत में ही 3 चौके जड़ दिए. इस दौरान फखर जमान ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाया.

हालांकि 2.3 ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी करने के लिए आए और धीमी गेंद डाली जिस पर फखर जमान (Fakhar Zaman) चकमा खा बैठे और गेंद उनके बल्ले का बाहर किनारा लेते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के दस्ताने में समा गई, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

हालांकि अंपायर ने फखर जमान को आउट देने में थोड़ी देर लगा दी, दरअसल अंपायर पूरी तरह से खुद को संतुष्ट करना चाहते थे कि गेंद जमीन पर तो टप्पा नही खाई और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने फखर जमान को आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की और पवेलियन लौटते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया.

Fakhar Zaman ने कोच से भी की शिकायत

फखर जमान को रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्ताने में गई है, लेकिन उन्होंने अंपायर को कसूरवार माना और कहा कि उन्हें गलत आउट दिया गया है. पहले तो वो पवेलियन की तरफ जाना नहीं चाहते थे, लेकिन जब तीसरे अंपायर ने आउट दिया तो मजबूरी में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

हालांकि पवेलियन लौटते हुए फखर जमान को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता था. आवाज तो नही आ रही थी, लेकिन उनके लिप्स के मूमेंट को देखकर ये साफ था कि वो अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं पवेलियन पहुंचकर भी फखर जमान ने अपने कोच माइक हेसन से भी शिकायत की, ले/किन माइक हेसन के इशारे से साफ था कि अंपायर का फैसला सही है.

ALSO READ:मुस्कुराते सूर्या के सामने मुंह फुलाए खड़े रहे सलमान आगा, फिर सूर्यकुमार यादव ने की सरेआम बेइज्जती, मुंह देखते रहे सलमान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...