England Squad ICC Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित, बटलर बने कप्तान, बेन स्टोक्स को नही मिला मौका

England Squad ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) पर विवाद खत्म हो चूका है. 8 साल बाद आयोजित हो रही आईसीसी की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होगा, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हाथो में है, लेकिन टूर्नामेंट भारत की वजह से हाइब्रिड मॉडल में होगा और भारत (Team India) अपने मैच दुबई में खेलेगा.

अब इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यही टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और बाद में यही टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएगी.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए ग्रुप बी में है इंग्लैंड

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए इंग्लैंड टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सम्भावित शेड्यूल की मानें तो इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है.

वहीं इंग्लैंड की टीम अपना दूसरा लीग मुकाबला 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं इस टूर्नामेंट का तीसरा और अंतिम लीग मैच इंग्लैंड की टीम 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है.

जोस बटलर को कप्तानी तो बेन स्टोक्स को नही मिली जगह

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जोस बटलर को टीम की कमान सौंपी है. जोस बटलर पहले भी इंग्लैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जिताया था, वहीं कई मौको पर उन्होंने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

इसके अलावा इंग्लैंड ने अपने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ वनडे टीम में जगह नही दी है और न ही उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हैरी ब्रूक, मार्क वुड, आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एट्किंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमि ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

ALSO READ:IND vs ENG: 3 वनडे और 5 टी20 के लिए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चुनी सबसे मजबूत टीम, बटलर को सौंपी कप्तानी, इन खिलाड़ियों को मौका