Dinesh Karthik: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चूका है. टीम इंडिया (Team India) अपने ग्रुप के टॉप में है, एशिया कप 2025 में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम बनकर मैदान में उतरी है. इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी आल टाइम टी20 प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमे उन्होंने टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत की आलटाइम इलेवन में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर रखा है, वहीं 2 बड़े तेज गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम से बाहर रखा है. आइए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI (Dinesh Karthik All time best T20I Playing XI) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी को Dinesh Karthik ने बनाया कप्तान
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI को टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है, उन्होंने अपने टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को सौंपी है. महेंद्र सिंह धोनी, भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2007 जीता था और उसके बाद धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विश्व कप 2011 जीता और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में जीत हासिल की.
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में मौजूदा समय के खिलाड़ियों को भी जगह दी है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में 2 बड़े गेंदबाजों को शामिल नही किया है, जो टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. हम जिन 2 गेंदबाजों की बात कर रहे हैं वो अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल हैं.
Dinesh Karthik की टीम में 4 बल्लेबाज, 3 आलराउंडर और 1 विकेटकीपर को मौका
दिनेश कार्तिक ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमे 4 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिसमे अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर शामिल किया है, वहीं नंबर 3 पर दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहल शामिल हैं, जबकि नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक ने भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान औए विकेटकीपर नियुक्त किया है.
दिनेश कार्तिक ने जिन 3 आलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया है, उनमे युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही 1 स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है, जो हाल ही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने जिन 2 तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है, उसमे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है, हालांकि भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं और पिछले 3 सालों से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नही मिला है.
Dinesh Karthik picks his all-time Indian T20I team on Cricbuzz.
– MS DHONI AS CAPTAIN. 🐐 pic.twitter.com/nCccTf3YCQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम टी-20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.