Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, डेंगू की वजह से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, BCCI ने इस खिलाड़ी को दी जगह

Asia Cup 2025 Team India BCCI Dhruv Jurel
एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, डेंगू की वजह से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, BCCI ने इस खिलाड़ी को दी जगह

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने में अब बस 1 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम कल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में यूएई (UAE) के लिए रवाना हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है.

इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले डेंगू हो गया है, जिसकी वजह से वो बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ध्रुव जुरेल को हुआ डेंगू, टूर्नामेंट से हुए बाहर

ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) के लिए सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया था, लेकिन 4 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से ध्रुव जुरेल बाहर हो गए हैं, जो सेंट्रल जोन के लिए बेहद बुरी खबर है, टीम को वो बड़ी मजबूती प्रदान कर रहे थे. इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल ग्रोइन इंजरी की वजह से क्वाटर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे.

अब ध्रुव जुरेल को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले डेंगू हो गया है और इसकी वजह से वो दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं, ध्रुव जुरेल के जगह अब विदर्भ की कप्तानी करने वाले अक्षय वाडकर को सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किया गया है.

Asia Cup 2025 में रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल हैं ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल का बाहर होना या टूर्नामेंट से पहले बीमार होने की वजह से टीम इंडिया के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अभियान पर कोई ज्यादा प्रभाव नही पड़ने वाला है. ध्रुव जुरेल, एशिया कप की मुख्य टीम का हिस्सा नही हैं, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में जब तक कोई बल्लेबाज या विकेटकीपर चोटिल नही होता है, तब तक ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में मौका नही मिलेगा.

बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना है, इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के साथ यूएई नही भेजा है, ऐसे में ध्रुव जुरेल की वजह से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया पर कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है, क्योंकि भारत के पास पहले से ही संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे 2 विकेटकीपर टीम में मौजूद हैं.

ALSO READ: IND VS SL :रोहित, गिल, कोहली, पंत, केएल, श्रीलंका के साथ ODI सीरीज से बाहर, 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...