इस वक्त रणजी ट्राॅफी में नाकआउट मैच चल रहा है. सौराष्ट्र और पंजाब के बीच रणजी ट्राॅफी का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज बलतेज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिया है. बलतेज के इस प्रदर्शन से लग रहा है कि जल्दी वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है. अगर बलतेज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हैं तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

दोस्ती बदल जाएगी प्रतिस्पर्धा में

अर्शदीप सिंह और बलतेज सिंह में कई समानताएं मौजूद हैं. पहला तो यही है कि दोनों बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वही दोनों पंजाब के तरफ से खेलते है. भारतीय टीम को जहीर खान के बाद कोई भी बायें हाथ का बेहतर गेंदबाज नही मिला है. वही इस वक्त अर्शदीप सिंह आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे है. ऐसे में बलतेज सिंह अर्शदीप का जगह ले सकते है.

ऐसा रहा अब तक का मैच

क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वासवदा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने पार्थ भुत के शतक की मदद से 303 रन स्कोर कार्ड पर लगाया. पार्थ ने 155 गेंदो में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली. पंजाब के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बलतेज सिंह रहे.

बलतेज ने 20 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. वही मयंक मार्कण्डेय ने 29.4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 84 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा एस कौल ने 2 तो नमन धीर ने एक विकेट प्राप्त किया था. खेल खत्म होने तक पंजाब का स्कोर 3 रन बगैर नुकसान था.

ALSO READ:रेखा को खूबसूरती के मामले में जबरदस्त टक्कर देती हैं उनकी बहन राधा, तस्वीरें देख मचल उठेगा दिल

सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (wk), स्नेल पटेल, चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा (c), प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, चेतन सकारिया, विश्वराज जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराजसिंह डोडिया

पंजाब: प्रभसिमरन सिंह, अनमोल मल्होत्रा ​​(wk), अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, मनदीप सिंह (c), नेहल वढेरा, पुखराज मान, मयंक मारकंडे, विनय चौधरी, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ने भारतीय टीम का नाक कटायेंगे ये 4 खिलाड़ी, होंगे जबरदस्त फ्लॉप, पछताएगी BCCI की सिलेक्शन कमेटी