Cheteshwar Pujara
BCCI को आई Cheteshwar Pujara की याद, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया बुलावा, इस मैच में आयेंगे नजर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पंहुच चुकी है। जहाँ पर टीम में सबसे बड़े सुपरस्टार बल्लेबाज Cheteshwar Pujara की कमी खल रही थी। अब भारतीय फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी मिल गई है। अब पुजारा को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आ गया है, जिसके कारण ही वो अब BGT Series 2024 का हिस्सा बनने वाले हैं।

Cheteshwar Pujara अब BGT Series 2024 का होंगे हिस्सा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें Cheteshwar Pujara का नाम शामिल नहीं था। इससे पहले के दोनों दौरों में जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो उसमें सबसे बड़े हीरो चेतेश्वर पुजारा ही रहे थे। रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 मैच में 279 रन बनाए। जिसके बाद भी उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।

चेतेश्वर पुजारा को अब ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आ गया है, हालांकि उसके बाद भी वो मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ज्यादा खुश है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने Cheteshwar Pujara को हिंदी पैनल के लिए अपना कॉमेंटेटर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पुजारा बतौर खिलाड़ी नहीं जा रहे हैं। पुजारा अब जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा भी कह सकते हैं।

पुजारा उम्र के कारण अब नहीं हैं टीम इंडिया का हिस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ Cheteshwar Pujara ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद उन्होंने कांउटी क्रिकेट में जाकर शानदार प्रदर्शन किया। घरेलू क्रिकेट में भी पुजारा के बल्ले से लगातार रन आए हैं, जिसके बाद भी उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। जिसका बड़ा कारण चेतेश्वर पुजारा की उम्र हैं।

सेलेक्टर अब युवा खिलाड़ियों को ही टीम में मौका देना चाहते हैं, जिससे वो भविष्य की टीम तैयार कर सके। इसके कारण ही शुभमन गिल को लगातार नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया जा रहा है। कुछ मौकों पर फेल होने के बाद भी गिल को मौका दिया जा रहा है, वहीं पुजारा अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर हैं।

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India हुई फाइनल, अफ्रीका सीरीज वाले कुल 7 खिलाड़ी हुए बाहर, गिल को बड़ी जिम्मेदारी!