TEAM INDIA BGT Series 2024-25

हेड कोच गौतम गंभीर की आगुवाई में टीम इंडिया ने BGT Series 2024 की तैयारियों को बहुत ज्यादा तेज कर दिया है। हालांकि इसके साथ ही कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, जिसके कारण ही सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं। इस बीच अब टीम में चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी और करूण नायर जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

BGT Series 2024 के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव

पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया जब इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने उतरी तो उसमें शुभमन गिल और केएल राहुल चोटिल हो गए। जिसके कारण ही अब टीम इंडिया कुछ और खिलाड़ियों को जोड़ रही है, जिससे इंजरी होने के बाद भी टीम बहुत ज्यादा कमजोर ना हो। BGT Series 2024 को जीतने के लिए अब टीम इंडिया ने पिछले 2 दौरो में हीरो साबित हुए चेतेश्वर पुजारा को भी जोड़ लिया है।

पुजारा ने हाल में ही रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दोहरा शतक भी जड़ा है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़ चुके करूण नायर की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। जोकि नंबर 6 पर खेलकर टीम इंडिया के लिए मैचविनर भी साबित हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट इन 2 खिलाड़ियो पर बहुत ज्यादा निवेश करने वाली है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ तो सबसे ज्यादा कमी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ही कमी खली, अब ऐसा नहीं होने वाला है। इंजरी के कारण पिछले 12 महीनों से क्रिकेट की दुनिया से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की है।

जहाँ पर उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेला। जिसमें दोनों पारियों को मिलाकर शमी ने 7 विकेट अपने नाम किया। शमी BGT Series 2024 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाज भी साबित हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछलों 3 दौरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

अब BGT Series 2024 में कुछ ऐसी नजर आएगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शणी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

ALSO READ: ICC Champions Trophy 2025 से पहले हार्दिक पंड्या की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के बनेंगे कप्तान, हिटमैन की छुट्टी!