चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान में होस्ट करेगा. पाकिस्तान टीम इस बार हर कोशिश करेगी ट्रॉफी जीतने को लेकिन भारतीय टीम अपना बड़ा दांव खेलेगी. वही भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसका फैसला होना बाकी है. अगर भारत पाक नहीं जाति है तो यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पार खेला जायेगा. इस बार टी20 विश्वकप में रोहित के कप्तानी में भारत चैंपियन बना. इस बार ICC के इस टूर्नामेंट में भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कौन खिलाड़ी होंगे आइये जानते है. बात दें, चैंपियंस ट्रॉफी इस बार 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेले जायेंगे. वही इस बार टूर्नामेंट 2025 के फरवरी महीने में शुरू होने की संभावना है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को देंगे मौका
ICC के इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में भारत के चैंपियन बनने का लंबा इंतजार अब खत्म होने का टाइम आ गया है. भारतीय टीम ने इस बार अपने घातक टीम के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी एशिया में के मैदान में होने की वजह भारत इसका लाभ उठा सकता है. गौतम गभीर और कप्तान रोहित के नजर में किन 11 खिलाड़ियों को मौका देना है. उनमे कुछ खिलाड़ी के नाम आपको भी होगा. जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी का नाम तय लग रहा है.
इन 4 खिलाड़ी के एंट्री से डरता है पूरा पाकिस्तान
पाकिस्तान और भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के एक ही ग्रुप में शामिल होगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का प्लेइंग XI में उन 4 खिलाड़ी का मौका मिलेगा जिनसे पाकिस्तान की टीम डरती है. उसमे एक नाम स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव का है जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में पाक खिलाड़ी यहाँ तक बाबर आजम उनके सामने बल्लेबाजी से डरते है. वही जसप्रीत बुमराह जिनकी गेंदबाजी से पाक में खौफ मची होती है. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में गजब का रिकॉर्ड है. विराट किसी भी कीमत पाक गेंदबाजी के लिए काल है.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जिन 11 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा उसमे ऋषभ पंत का नाम आता है. वही ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी है. भारत की गेंदबाजी में धार देने के लिए मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी