IND vs PAK: एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025) में कल भारत का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने शुरुआती 10 ओवर में शानदार प्रदर्शन के बाद बेहद घटिया खेल दिखाया और इसी वजह से पाकिस्तान के सामने 8 विकेट से एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज माज सदाकत (Maaz Sadaqat) ने अर्द्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.
हालांकि माज सदाकत का कैच विवादों में रहा. माज सदाकत फिल्डी छोड़ कर जा चुके थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया और वो दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए और अपनी टीम को जीत दिलाई, इस दौरान भारतीय कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अंपायर से भीड़ गए और मैच कुछ देर तक रुका रहा.
IND vs PAK: क्यों रोका गया मैच क्या हुआ था विवाद?
पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) ने तेज शुरुआत की, लेकिन 10वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज माज सदाकत ने एक बड़े शॉट के लिए खेला, इस दौरान भारत के लिए सुयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. ये गेंद सीधे बाउंड्री की तरफ गई, जिसे नेहाल वढेरा ने कैच किया और फिर गेंद को बाउंड्री लाइन के दूसरी तरफ फेंक दिया. इस दौरान नमनधीर ने कैच पकड़ा.
While the catch was clean but ICC announced a change to boundary catch rules in June,
As per that amendment, it is a correct decisionNehal had to land inside the boundary line for the catch to be given
Read More Here#INDVSPAK#AsiaCupRisingStarshttps://t.co/AVrgHgHmJ5 pic.twitter.com/yowD5GbU5D
— AayushKataria (@AKTalksSports) November 16, 2025
हालांकि थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और नए फील्डिंग रुल का हवाला दिया, हालांकि ये कुछ वैसा ही कैच था जैसा कैच टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था. हालांकि थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया, जो भारतीय टीम को पसंद नही आया. भारतीय खिलाड़ियों और कप्तान जितेश शर्मा ने काफी देर तक इसे लेकर बहस की. हालांकि फैसला नही बदला.
🚨 Catch Controversy In Pakistan A vs India A Match 🚨 pic.twitter.com/IyIdDEGftl
— HamzaGreen11 (@MuhammadHZ786) November 16, 2025
IND vs PAK: कैसा रहा था मैच का हाल
भारतीय टीम (IND vs PAK) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या ने पारी की शुरुआत की. वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. जबकि प्रियांश आर्य ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए, इसके बाद नमनधीर ने भी 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी. हालांकि बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत के बाद मैच से पकड़ ढीली किया और पूरी टीम 19 ओवरों में 136 रनों पर आलआउट हो गई.
इसके बाद पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) बल्लेबाजी के लिए आई और पहले ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया. पाकिस्तान के लिए अकेले ही माज सदाकत ने मैच जो जीता और 47 गेंदों में 7 चौके एवं 4 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली, अंत में भारत को 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
