Posted inक्रिकेट, न्यूज

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम, शार्दुल ठाकुर अंशुल कंबोज की छुट्टी, 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने

IND vs ENG Team India BCCI 5TH Test
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम, शार्दुल ठाकुर अंशुल कंबोज की छुट्टी, 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का 5वां मैच कल से ओवल लंदन में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ओवल पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब तक इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और 5वें टेस्ट मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.

भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में 5वें टेस्ट मैच के लिए 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं, 2 बदलाव टीम इंडिया को न चाहते हुए भी करना पड़ेगा बल्कि 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं 5वें टेस्ट मैच में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11.

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम (Team India) को 5वें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन वो विकेटकीपिंग नही कर सके थे. ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंद पैर पर लगी और उनका पैर कट गया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी.

ऋषभ पंत की जगह बीसीसीआई (BCCI) ने एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर खेल सकते हैं. वहीं दूसरा बदलाव टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में करना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.

इन 2 गेंदबाजों की Team India से छुट्टी

भारतीय टीम (Team India) से 2 गेंदबाजों की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को चौथे टेस्ट मैच में मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने भारतीय फैंस को निराश किया, वहीं उनकी फिटनेस भी चर्चा का विषय बनी रही. अपने डेब्यू मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से उनकी छुट्टी तय है. अंशुल कंबोज की जगह चोट से उभरे आकाश दीप (Akash Deep) की एक बार फिर वापसी हो सकती है, उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी.

वहीं दूसरा बदलाव नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) की जगह चौथा टेस्ट मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के रूप में हो सकता है, शार्दुल की गेंदबाजी में न ही पैनापन दिखा और न ही वो बल्ले से कुछ खास कर सके. ऐसे में 5वें टेस्ट मैच से उनकी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 5वें टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

5वें टेस्ट मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs ENG: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की क्या है प्राइज मनी, भारत हारा तो कितना पैसा लेकर लौटेगा स्वदेश

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...