BCCI: भारतीय टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में है. दोनों ही देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं. बांग्लादेश इस दौरे पर भारत (India vs Bangladesh) के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आई हुई है.
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों ही देशों के बीच अगले महीने से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान में बदलाव देखने को मिल सकता है. बीसीसीआई (BCCI) दूसरे 2 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है.
BCCI: शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का टी20 सीरीज खेलना मुश्किल
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमे सबसे बड़ा बदलाव टीम के कप्तान और उप कप्तान को लेकर हो सकता है. क्योंकि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी, जिसके वजह से वो उस मैच के साथ ही साथ दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गये थे. सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया में वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई पहले टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे टेस्ट में भी उनको मौका दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया जा सकता हैं, क्योंकि टी20 सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
BCCI: ये खिलाड़ी हो सकते हैं भारत के नये कप्तान और उप कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ अगर सूर्यकुमार यादव वापसी नही करते हैं, तो उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को BCCI द्वारा एक बार फिर भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पंड्या ने पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है और टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई है. ऐसे में गौतम गंभीर और बीसीसीआई (BCCI) एक बार फिर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पहली बार में ही आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, जबकि दूसरी बार भी टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में उनकी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उनके कप्तानी में खराब था, लेकिन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड्स बेहद शानदार हैं.
वहीं उप कप्तान की बात करें तो अगर शुभमन गिल इस सीरीज में मौजूद नहीं होंगे, तो ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि हार्दिक पंड्या के साथ उनकी काफी अच्छी ट्यूनिंग है और इसके साथ ही वो पहले भी अंडर-19 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी उप कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जिताया था.