BCCI: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत, पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) आज से अपने एशिया कप मिशन की शुरुआत करने वाली है. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आम जनता के उपर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया, इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनो को नष्ट कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों के खराब रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए.
इसके बाद WCL 2025 में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलने से मना कर दिया, वहीं अब भारतीय फैंस भी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने इसके बावजूद अपना पक्ष रखा है और बताया है कि पाकिस्तान से खेलना क्यों भारत की मजबूरी है.
BCCI ने बताया क्यों पाकिस्तान से खेलना है मजबूरी
भारत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के मैच का लगातार विरोध हो रहा है. भारतीय फैंस बीसीसीआई (BCCI) को इस मैच के लिए लगातार खरी खोटी सुना रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई इसके बावजूद भी अपने फैसले पर बनी हुई है. अब बीसीसीआई (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा,
“जहाँ तक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का सवाल है, सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. एशिया कप या आईसीसी विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में, भारत को सभी निर्धारित मैच खेलने होते हैं, भले ही उनमें ऐसे देश शामिल हों जिनके हमारे साथ दोस्ती का संबंध नहीं हैं.”
देवजीत सैकिया ने कहा भारत सरकार के हर फैसले के साथ है बीसीसीआई
देवजीत सैकिया ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर सरकार हमें कहती है कि पाकिस्तान से कोई मैच नही खेलना है, तो बीसीसीआई (BCCI) पाकिस्तान से कोई मैच नही खेलेगी, लेकिन सरकार ने सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज पर ही बैन लगाया है, बीसीसीआई का कहना है कि सरकार ने आईसीसी या फिर एसीसी मैचों पर कोई बैन नहीं लगाया है.
देवजीत सैकिया ने इस दौरान आगे कहा कि
“अगर भारत मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार करेगा, तो उस पर प्रतिबंध लगने का भी डर रहेगा. ऐसे में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में भारत को समान रुख अपनाना होगा. भारत-पाकिस्तान के सीरीज के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार का रुख साफ है. सरकार ने सीरीज के आयोजन पर बैन लगा दिया है, लेकिन ऐसा वो मल्टीनेशनल इवेंट में नहीं कर सकते हैं. एशिया कप 2025 को होस्ट भी भारत ही यूएई में कर रहा है.”