Posted inक्रिकेट, न्यूज

तीसरे वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की अचानक बिगड़ी तबियत, ICU में भर्ती, ऑस्ट्रेलिया के लिए माता-पिता रवाना, BCCI ने दी अपडेट

Shreyas Iyer Injury Update
तीसरे वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की अचानक बिगड़ी तबियत, ICU में भर्ती, ऑस्ट्रेलिया के लिए माता-पिता रवाना, BCCI ने दी अपडेट

Shreyas Iyer Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर बड़ा हादसा देखने को मिला, भारतीय टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर को उस दौरान इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी और उनकी हालत काफी गंभीर थी.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोट पर ऐसी अपडेट सुनकर भारतीय फैंस बेहद चिंतित हैं और उनके हेल्थ अपडेट को जानने के लिए उत्सुक हैं, इसी बीच और बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट दिया है और बताया है कि अब श्रेयस अय्यर की स्थिति कैसी है.

Shreyas Iyer के माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया भेज रही बीसीसीआई

तीसरे वनडे के बाद श्रेयस अय्यर को सिडनी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में पता चला कि गेंद पकड़ते समय उनके पसलियों में गंभीर चोट लगी और उसके वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी थी. श्रेयस अय्यर को इसके बाद इन्फेक्शन से बचाने के लिए अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया था. इसके बाद रिपोर्ट्स आई कि उन्हें 5 से 7 दिन तक डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में ही रखा जाएगा.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर की देख रेख के लिए बीसीसीआई उनके माता पिता को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर के माता-पिता का वीजा करवाया जा रहा है, ताकि वो जल्द ही अपने बेटे से मिल सकें.

बीसीसीआई ने दिया श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट

बीसीसीआई ने अब श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. बीसीसीआई की ओर से बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस रिलीज जारी करके श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट दिया है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि

“25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की पसलियों में चोट आई थी. इसी वजह से उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन हुए और इसमें पता चला कि उन्हें पेट में चोट आई है.”

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि

“अभी उनका इलाज चल रहा है. वो मेडिकल तौर पर स्थिर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम सिडनी और भारत में मौजूद स्पेशलिस्ट से बातचीत कर रही है और उनकी चोट को गौर से देखा जा रहा है. भारतीय टीम के डॉक्टर्स सिडनी में श्रेयस अय्यर के साथ रहेंगे और उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखेंगे.”

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप के दौरान हुई झमाझम बारिश तो कौन सी टीम खेलेगी फाइनल, ICC ने कर दिया ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...