अश्विन के संन्यास के बाद BCCI ने बदली भारतीय टीम, इस अनजान स्पिनर ऑलराउंडर को अचानक टीम इंडिया में कराई एंट्री, खौफ में कंगारू
अश्विन के संन्यास के बाद BCCI ने बदली भारतीय टीम, इस अनजान स्पिनर ऑलराउंडर को अचानक टीम इंडिया में कराई एंट्री, खौफ में कंगारू

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है पहला टेस्ट मैच भारत ने 295 रन से जीता वही दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद अब दोनों टीम मेलबर्न टेस्ट मैच पर जीत हासिल कर लीड लेने की होगी. तीसरे टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेकर सबको चौका दिया था. अब BCCI ने अश्विन के रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. और आखिरी के 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव कर के इस घातक स्पिनर को टीम में शामिल किया गया है.

BCCI ने बदली भारतीय टीम, अचानक कराई टीम इंडिया में एंट्री

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 2 टेस्ट मैच बाकी है. हाल ही में भारत में घरेलु क्रिकेट खेला जा रहा है रणजी के बाद से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है. इन घरेलु क्रिकेट में ही अश्विन का विकल्प खोजा गया है जिसे ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के लिए रवाना किया जायेगा.

इस घातक खिलाड़ी का नाम तनुष कोटियान है जो मुंबई के स्टार स्पिनर ऑलराउंडर है. उन्होंने कई मौके पर अपनी टीम को हरा हुआ मुकाबला जीता दिया है. स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक़ तनुष कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. कोटियन ऑफ स्पिनर और दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. फिलहाल ये गेंदबाज मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम का हिस्सा है.

अक्षर पटेल नजर अंदाज, तनुष कोटियान की अचानक चमकी किस्मत

बता दें, इस सीरीज में अक्षर पटेल का ना चुना जाना सबको चौका ही रहा थे लेकिन अब अश्विन के संन्यास के बाद एक बार फिर अक्षर पटेल को नजर अंदाज कर इस अनजान खिलाड़ी का चयन किया गया है. लेकिन तनुष ने घरेलु क्रिकेट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपने काफी सुर्खिया बटोरी है.

उनके नाम 2 शतक 13 अर्धशतक शामिल है. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के टॉप आर्डर फ्लॉप होने के बाद तनुष ने श्रेयस अय्यर के साथ मिल कर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई गेंदबाजी में भी विकेट चटकाए.

ALSO READ:चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान फाइनल, हर 5वें मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी